मुंबई: कोरोना काल में बॉलीवुड को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, इस दौरान ऋषि कपूर, इरफान खान सहित कई दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते अमिताभ बच्चन इन दिनों नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड और टीवी एक्टर अनुपम श्याम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी है।
दरअसल रामचंद्रन नाम के एक यूजर ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि एक्टर अनुपम श्याम आईसीयू में हैं। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी है। बताया गया कि एक्टर श्याम लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। बीती रात उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर फैमली ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
आपको बता दें कि अनुपम श्याम ओझा को स्टार प्लस के मशहूर सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा तो देखा ही होगा। इस सीरियल में पूजा गौर और अरहान महल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस सीरियल के सभी किरदार लोगों को बहुत अच्छे लगे थे। इस सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार बहुत पसंद किया गया था। ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार अभिनेता अनुपम श्याम ने निभाया था। इस शो में अनुपम श्याम ओझा ने पूजा गौर के ससुर की भूमिका निभाई थी।
टीवी शो के अवाला अनुपम श्याम ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। अनुपम ने फिल्म लज्जा, नायक, दुबई रिटर्न, परज़ानिया, हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी, शक्ति: द पावर, बैंडिट क्वीन, स्लमडॉग मिलियनेयर आदि फिल्मों में काम किया है।
He is at the Lifeline Hospital, Goregaon https://t.co/grPlyvIs08
— S Ramachandran (@indiarama) July 28, 2020
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
3 hours ago