मुंबई । आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल अपना 54वां जन्मदिन मना रहे है। बॉबी की गिनती आज के टाइम में हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। 54 वर्षीय अभिनेता ने 90 के दशक में सबसे ज्यादा स्टारडम देखा। वहीं 2000 के दशक में गुमनामी की जिंदगी भी जी।
‘अच्छे नंबर से पास हो जाओगे…’ 26 साल की मैडम ने दोस्त के घर पर स्टूडेंट से पूरी की हवस
फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद बॉबी देओल को कई सालों तक काम नहीं मिला। एक टाइम के बाद लोग उन्हें भुलने भी लगे लेकिन बॉबी ने जोरदार वापसी की और बता दिया कि वे देओल परिवार के सबसे ज्यादा चमकने वाले स्टार है।हालांकि बॉबी को कभी भी अपने पिता धर्मेंद्र औऱ भाई सनी के जैसा स्टारडम तो नहीं मिला लेकिन उनकी अदायगी में एक अलग प्रकार की चमक है। जिसे लोगों ने उनकी दूसरी पारी में समझी।
निक्की तंबोली ने ब्रा पहनकर दिए हॉट पोज, तस्वीरे देख फैंस की फटी रह गईं आंखें
रेस 3 से वापस करने के बाद अभिनेता बॉबी देओल ने आश्रम पार्ट वन, टू और थ्री, क्लास ऑफ 83, लव हॉस्टल जैसी वेब सीरीज में काम किया। जिसमें उनकी अदायगी देखने लायक है। बॉबी का करियर फिलहाल पटरी पर आ गया है। आने वाले समय में बॉबी एनिमल, हरिहरा वीर मल्लू और अपने 2 जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले है।
Follow us on your favorite platform:
Bhabhi Hot Sexy Video : बिकिनी पहन भाभी ने लगाई…
14 hours ago