मुंबई । बॉबी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। रेस 3 से अपने करियर के दूसरे इनिंग की शुरुआत करने के बाद बॉबी लगातार बेहतरीन फिल्में कर रहे है। क्लास ऑफ 83, आश्रम और लव हॉस्टल जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में तगड़े रोल निभाने के बाद बॉबी साउथ की ओर रुख कर रहे है। बॉबी को पवन कल्याण की पहली इंडिया फिल्म Hari Hara Veera Mallu में कास्ट किया गया है।
इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है। पवन कल्याण की फिल्म में बॉबी अहम रोल में दिखने वाले है। शायद वो फिल्म के सेकंड लीड हीरो या फिर मुख्य विलेन की भूमिका में दिखाई दे सकते है। Hari Hara VeeraMallu साल 2023 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में बॉबी को किस तरह प्रेजेंट किया जाता है।
Delighted and excited to welcome actor par excellence and big action stars of Indian Cinema @thedeol into our mighty #HariHaraVeeraMallu. Embrace for an exciting ride 🌟🌟https://t.co/O0IpIHQmix@PawanKalyan @AgerwalNidhhi @mmkeeravaani @AMRathnamOfl @ADayakarRao2 @HHVMFilm
— Krish Jagarlamudi (@DirKrish) December 24, 2022
यह भी पढ़े : बॉबी देओल की चमकी किस्मत,हाथ लगी साउथ की 200 करोड़ी फिल्म…