मुंबई । सलमान खान इन दिनों बिग बॉस ओटीटी को लेकर चर्चा में है। 17 जून से जियो सिनेमा में बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन की शुरुआत होगी। बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम धीरे धीरे ओपन हो रहा है। इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी भी इस शो का हिस्सा होने वाली है। यदि ऐसा होता है तो आलिया सिद्दीकी बिग बॉस में नवाज और अपने रिश्ते के बारें में कई सारे राज खोल सकती है।
आलिया सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिश्ते में खटास आ गई। आए दिन दोनों के पारिवारिक झगड़े सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते है। पिछले 2-3 सालों से मीडिया में उनके झगड़े की खबरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। यह पहली बार होगा जब आलिया किसी रियलिटी शो में नजर आएंगी। आलिया के अलावा भी बहुत से नामी लोगों के बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल होने की संभावना है। राज कुंद्रा, सिंगर योहानी और सूरज पंचोली भी इस शो का हिस्सा हो सकते है।
यह भी पढ़े : BJP पार्षद ने महिला कार्यकर्ता का ‘अश्लील वीडियो’ किया वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, पीड़िता ने लगाए ये गंभीर आरोप