Vada Pav Girl Story: नई दिल्ली। वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस हुई चंद्रिका गेरा दीक्षित ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में अपने जीवन से जुड़े कई गहरे राज खोल दिए हैं। चंद्रिका ने शो में अपने पिता को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। चंद्रिका ने बताया कि उन्हें कभी मां-पिता का प्यार नहीं मिला।
रणवीर शौरी और मुनीषा से बात करते हुए चंद्रिका ने कहा, कि मैं 6 महीने की थी, जब मेरी मां का निधन हो गया था। मेरी मां के निधन के बाद मेरे पापा को दारू की लत लग गई थी। वो मुझे कभी इस रिश्तेदार तो कभी उस रिश्तेदार के पास छोड़ देते थे। वो फिर शादी पर शादी करते रहे। मेरे पिता के साथ मेरी कभी नहीं बनी। जब रणवीर ने पूछा कि उनके पिता ने कितनी शादी की थी? तो इसपर चंद्रिका ने कहा- 4-5 की होंगी। ये सुनकर रणवीर शॉक्ड रह गए, उन्होंने हैरानी से कहा- मानना पड़ेगा आपके पापा को।
चंद्रिका ने आगे कहा कि जब जरूरत थी मुझे तब वो नहीं थे। मैं जब 8-9 साल की हुई तब मेरी नानी ने मुझे एडोप्ट कर लिया था, उन्हें दिख रहा था कि मैं रिश्तेदारों के बीच पिस रही हूं। उन्हें पता चल गया था कि रिश्तेदारों के यहां मेरे साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है। इसलिए उन्होंने मुझे एडोप्ट कर लिया था। चंद्रिका ने ये भी बताया कि जब वो रिश्तेदारों के घर में रहती थीं तब उन्हें आखिर में बची हुई रोटी दी जाती थी। बता दें कि चंद्रिका इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं, उनका गेम काफी कमजोर है।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: जान बचाने वाले ऑटो…
10 hours ago