Vada Pav Girl Story: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में छलका 'वड़ा पाव गर्ल' का दर्द, शेयर किया दिल दहला देने वाला पारिवारिक राज |Vada Pav Girl Story

Vada Pav Girl Story: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में छलका ‘वड़ा पाव गर्ल’ का दर्द, शेयर किया दिल दहला देने वाला पारिवारिक राज

Vada Pav Girl Story: 'बिग बॉस ओटीटी 3' में छलका 'वड़ा पाव गर्ल' का दर्द, शेयर किया दिल दहला देने वाला पारिवारिक राज

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2024 / 02:31 PM IST
,
Published Date: July 2, 2024 2:31 pm IST

Vada Pav Girl Story: नई दिल्ली। वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस हुई चंद्रिका गेरा दीक्षित ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में अपने जीवन से जुड़े कई गहरे राज खोल दिए हैं। चंद्रिका ने शो में अपने पिता को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। चंद्रिका ने बताया कि उन्हें कभी मां-पिता का प्यार नहीं मिला।

Read more: Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: बेघर होते ही छलका पायल मलिक का दर्द.. ये भी बताया अरमान और कृतिका में से कौन ज्यादा मजबूत दावेदार..

रणवीर शौरी और मुनीषा से बात करते हुए चंद्रिका ने कहा, कि मैं 6 महीने की थी, जब मेरी मां का निधन हो गया था। मेरी मां के निधन के बाद मेरे पापा को दारू की लत लग गई थी। वो मुझे कभी इस रिश्तेदार तो कभी उस रिश्तेदार के पास छोड़ देते थे। वो फिर शादी पर शादी करते रहे। मेरे पिता के साथ मेरी कभी नहीं बनी। जब रणवीर ने पूछा कि उनके पिता ने कितनी शादी की थी? तो इसपर चंद्रिका ने कहा- 4-5 की होंगी। ये सुनकर रणवीर शॉक्ड रह गए, उन्होंने हैरानी से कहा- मानना पड़ेगा आपके पापा को।

Read more: Madhuri Dixit Prem Granth: ‘माधुरी दीक्षित के साथ बलात्कार का सीन करने से पहले ली थी इजाजत’.. जानें विलेन को क्या मिला था जवाब.. रह जायेंगे हैरान..

चंद्रिका ने आगे कहा कि जब जरूरत थी मुझे तब वो नहीं थे। मैं जब 8-9 साल की हुई तब मेरी नानी ने मुझे एडोप्ट कर लिया था, उन्हें दिख रहा था कि मैं रिश्तेदारों के बीच पिस रही हूं। उन्हें पता चल गया था कि रिश्तेदारों के यहां मेरे साथ किस तरह का बर्ताव किया जाता है। इसलिए उन्होंने मुझे एडोप्ट कर लिया था। चंद्रिका ने ये भी बताया कि जब वो रिश्तेदारों के घर में रहती थीं तब उन्हें आखिर में बची हुई रोटी दी जाती थी। बता दें कि चंद्रिका इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। बिग बॉस में अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं, उनका गेम काफी कमजोर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers