Bigg Boss OTT 3 Release Date: सलमान खान की फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ और ‘बिग बॉस 18’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि मेकर्स 4 या 5 जून को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का प्रीमियर कर सकते हैं। वहीं फिनाले अगस्त में रखने की प्लानिंग चल रही है। कहा जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ को 60 दिनों के अंदर खत्म कर दिया जाएगा।
ये सितारे आ सकते हैं नजर!
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है, कि बिग बॉस ओटीटी 3 में कई विवादित सितारे नजर आ सकते है। इनमें टीवी एक्ट्रेस शहजाद धामी, प्रतीक्षा होनमुखे दलजीत कौर को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रतिज्ञा फेम अरहान बहल को भी शो में शामिल होने के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया गया है। लेकिन, मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
क्या शो होस्ट नहीं करेंगे सलमान?
कहा जा रहा है, कि इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को सलमान खान होस्ट नहीं कर पाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नए मेंटर बन सकते हैं। लेकिन, फैंस इस बात से थोड़े नाराज हैं कि सलमान खान की जगह कोई दूसरा होस्ट आ रहा है। बता दें कि टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं। टेलीविजन के साथ ही ओटीटी की दुनिया में भी इस शो ने अपना जलवा बरकरार रखा है।