Priya Malik Baby Shower: Bigg Boss 9 फेम प्रिया मलिक के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। एक्ट्रेस ने गोदभराई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग ही है। बता दें कि एक्ट्रेस लाइट पिंक कलर का प्योर सिल्क सलवार कमीज पहने नजर आई हैं, जिसमें वो बेहद खबूसूरत लग रही है।
मुगल-बूटी ओढ़नी में बेहद खूबसूरत लगी प्रिया
प्रिया ने पंजाबी सलवार कमीज के साथ मैचिंग ओढ़नी से सिर ढका था। उनकी ओढ़नी भी सलवार-कमीज की तरह ही बेहद खास थी। मुगल-बूटी वाली ओढ़नी के किनारों पर झालर लगा था जिसमें प्रिया काफी खबूसूरत लग रही थीं। प्रिया का गोल्ड प्लेटेड हैवी नेकपीस इतना बड़ा था कि उनके बेबी बंप को टच कर रहा था। प्रिया मलिक ने हाथों में कंगन के अलावा रक्षासूत्र पहना था। माथे पर सिंदूर का टीका, मांगटीका, हाथ में गोल्ड प्लेटेड रिंग और नाक में नोजपिन पहने प्रिया का प्रेग्नेंसी खिलकर दिखा।
फैंस दे रहे बधाई
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में प्रिया पति करण बख्शी और करीबी लोगों की मौजूदगी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं। फैंस सोशल मीडिया पर प्रिया को खूब बधाई दे रहे हैं। बता दें कि प्रिया मलिक और करण बख्शी ने साल 2022 में शादी की थी। दोनों अप्रैल में एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं।
View this post on Instagram