Big News: केजीएफ चैप्टर 2 फेम ऐक्टर का निधन, बेंगलुरु में इलाज के दौरान तोड़ा दम

KGF: Chapter 2 actor Mohan Juneja passed away: एक्टर और कॉमेडियन मोहन जुनेजा का 7मई 2022 की सुबह को निधन हो गया। वह लंबी बीमारी से वो जूझ रहे थे। KGF Chapter 2 actor Mohan Juneja passed away

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

KGF Chapter 2 actor Mohan Juneja passed away: केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) फेम ऐक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का 7 मई 2022 की सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, ऐक्टर ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले मोहन आज सभी की आंखें नम करके इस दुनिया को छोड़ गए। उनके अचानक चले जाने से हर कोई हैरान है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें:आपके होश उड़ा देगी विजय देवरकोंडा की यह फिल्म, जल्द करेंगे अनन्या पांडे के साथ धमाका…

मोहन जुनेजा ने बतौर कॉमीडियन अपने करियर की शुरुआत की थी। केजीएफ में पत्रकार आनंद के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने इसके पहले तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया और अपने करियर में वह 100 से ज्यादा मूवीज दीं। वह केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 में भी नजर आए थे। ऐक्टर और कॉमीडियन को फिल्म ‘चेतला’ से बड़ा ब्रेक मिला था। इस फिल्म में निभाई उनकी भूमिका दर्शक के दिलों में जगह बना ली थी।

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, दर्शक कर रहे तारीफ़

मोहन जुनेजा का फिल्मी सफर

KGF Chapter 2 actor Mohan Juneja passed away: मोहन के जाने के बाद उनके चाहने वाले और फिल्म इंडस्ट्री सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रही है। सैंडलवुड ऐक्टर बचपन से ही ऐक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में भी नाटकों में हिस्सा लिया था। 2008 में आई रोमांटिक कन्नड़ फिल्म ‘संगमा’ से करियर की शुरुआत की थी। इसे रवि वर्मा गुब्बी ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद उन्होंने कन्नड़ तमिल फिल्म ‘टैक्सी नंबर’ में अभिनय किया। 2010 में मोहन ने कन्नड़ भाषा के नाटक ‘नारद विजया’ में भी अपना जलवा बिखेरा। हालांकि मोहन जुनजा कन्नड़ फिल्मों के लिए ही जाने जाते हैं। 2018 में उन्होंने तो हॉरर फिल्म ‘निगूडा’ में भी काम किया था। यह भी कन्नड़ भाषा में ही थी।

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा बनेंगी अर्जुन कपूर की दुल्हनियां! शादी को लेकर दिया बड़ा हिंट