Kumar Ramsay death news : फिल्म इंडस्ट्री को फिर बड़ा झटका, हॉरर फिल्मों के टॉप निर्देशक का हार्टअटैक से निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड | Kumar Ramsay death news : Big blow to the film industry again, top director of horror films dies of heart attack, Bollywood is in mourning

Kumar Ramsay death news : फिल्म इंडस्ट्री को फिर बड़ा झटका, हॉरर फिल्मों के टॉप निर्देशक का हार्टअटैक से निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

Kumar Ramsay death news : फिल्म इंडस्ट्री को फिर बड़ा झटका, हॉरर फिल्मों के टॉप निर्देशक का हार्टअटैक से निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:35 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:35 am IST

Kumar Ramsay death news 

नई दिल्ली दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के बाद से ही पूरी फिल्मी इंडस्ट्री में शोक है, इसी दौरान अब एक और दुखद खबर सामने आई है, हॉरर फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले रामसे ब्रदर्स (Ramsay Brothers) की टीम में से कुमार रामसे (Kumar Ramsay) का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैं वह अभी 85 साल के थे।

read more: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति, लोकसभा …

बता दें कि 80-90 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने अपनी हॉरर फिल्मों से दर्शकों के बीच डर की एक नई तस्वीर पेश की थी, ऐसे में अब एक बार फिर से दर्शकों के जहन में रामसे ब्रदर्स द्वारा बनाई गई हॉरर फिल्मों की यादें ताजा हो गई हैंं। आज सुबह साढ़े 5 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई, वह बहुत शांति से चले गए, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

read more: Actor Dilip Kumar and Saira Banu : अपने से 22 साल बड़े सुपरस्टार के…

गौरतलब है कि 2019 में ही फिल्मकार और कुमार रामसे के भाई श्याम रामसे (Shyam Ramsay) का निधन हो गया था, अब इनकी डरावनी फिल्मों में पटकथा लिखने वाले कुमार रामसे के निधन से मायूसी छाई हुई है। कुमार के बड़े बेटे गोपाल का कहना है कि कुमार ने हीरानंदानी में अपने आवास में अंतिम सांस ली, कुमार के परिवार में उनकी पत्नी शीला और 3 बेटे राज, गोपाल और सुनील हैं।

read more:  Actor Dilip Kumar death news : नहीं रहे अभिनेता दिलीप कुमार, 98 साल…

 
Flowers