Bhumi Pednekar lying on bed in this condition said Thanku For Coming

Thanku For Coming : भूमि पेडनेकर ने बेड पर इस हालत में लेटकर कहा Thanku For Coming, तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Thanku For Coming Film : पोस्टर में भूमि बेडरूम में बेड पर लेटकर कैमरे के सामने टॉपलेस होकर सिर्फ सफेद चादर से अपने बदन को कवर करते

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2023 / 09:05 PM IST
,
Published Date: September 5, 2023 9:05 pm IST

मुंबई : Thanku For Coming Film : भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘Thanku For Coming’ का न्यू पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में भूमि बेड पर लेटी हुई हैं और सफेद चादर से अपने बदन को ढका हुआ है। इस पोस्टर को रिलीज करने के साथ ही भूमि ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की डेट का ऐलान भी कर दिया है। भूमि की इस आने वाली फिल्म का ये न्यू बोल्ड पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Janmashtami Horoscope : जन्माष्टमी पर बदलेगी इन पांच राशि वालों की किस्मत, श्री कृष्ण की कृपा से पूरा होगा हर कार्य 

बेड पर इस हालत में दिखीं भूमि

Thanku For Coming Film :  ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ फिल्म का ये नया पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है। पोस्टर में भूमि बेडरूम में बेड पर लेटकर कैमरे के सामने टॉपलेस होकर सिर्फ सफेद चादर से अपने बदन को कवर करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे के एक्सप्रेशन काफी शानदार है जो उनके फैंस को अट्रैक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Super-4 : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आया बड़ा अपडेट, फैंस को लग सकता हैं तगड़ा झटका 

6 दिसंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

Thanku For Coming Film :  इस पोस्ट को भूमि पेडनेकर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जब अंत आरंभ से पहले हो… थैंक्यू फॉर कमिंग को देखना बिल्कुल ना भूलें। इसका ट्रेलर 6 सितंबर को दोपहर 1:50 पर रिलीज होगा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

यह भी पढ़ें : Poonam Pandey Hot Video: पूनम पांडे ने ढाया कहर, ग्रीन वन पीस में नजर आया कातिलाना अंदाज

फिल्म में क्या होगा खास

Thanku For Coming Film :  इस फिल्म में भूमि के अलावा कई और सितारे नजर आएंगे. जिसमें अनिल कपूर और करण कुंद्रा का नाम भी शामिल है। ये फिल्म इसी साल 6 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए भूमि ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘ये गर्ल्स की फीलिंग को बयां करने वाली मूवी है। जो प्यार की तलाश में है और वो अपनी लाइफ से क्या चाहती है इसका फैसला वो खुद करती है। भूमि ने कहा कि इसमें दिखाया गया है कि लड़कियां फिल्म में क्या करना चाहती हैं इसका फैसला सिर्फ उन्हें करना का अधिकार है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers