Bholaa teaser sets big record

Bholaa का धमाकेदार Teaser रिलीज, इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा…

Bholaa का धमाकेदार Teaser रिलीज, इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा : Bholaa's big teaser release, didn't see it, didn't see anything...

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2023 / 07:14 PM IST
,
Published Date: January 24, 2023 7:14 pm IST

मुंबई । Bholaa teaser sets big record अजय देवनन की नई फिल्म भोला का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है। पहले टीजर के मुकाबले दूसरे टीजर में एक्शन काफी ज्यादा है। फिल्म की कहानी को दूसरे टीजर ने जटिल बना दिया है। फिल्म के एक्शन सीन्स काफी अच्छे है लेकिन ट्रेलर काफी बुरी तरह से काटा गया है। जिसके कारण अच्छे सीन भी बुरे लगते है।

Read more : क्रेज हो तो ऐसा…. पठान फिल्म के लिए खुले बंद पड़े थियेटर 

 Bholaa teaser sets big record  फिल्म में अजय शिव भक्त भोला का किरदार निभा रहे है। फिल्म की कहानी साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी से उठाई गई है। ओरिजनल वाले पिक्चर में कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल प्ले किया था जबकि रीमेक में अजय देवगन लीड रोल प्ले कर रहे है। रीमेक की कमान अजय के हाथों में है। फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में है। इस फिल्म मे वो एक इमानदार पुलिसकर्मी का रोल प्लें करेंगे।

Read more ; ‘पठान’ ने बनाया एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड