मुंबई । दो असफल फिल्म देने के बाद अजय देवगन बॉक्स ऑफिस में तगड़ी वापसी कर चुके है। उनकी फिल्म दृश्यम 2 ने 4 दिनों में हिट का टैग हासिल कर लिया। अजय देवगन का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी बीच एक्टर ने अपनी नई फिल्म भोला का टीजर रिलीज कर दिया। जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई। इस फिल्म में अजय एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी कर रहे है। भोला फिल्म अजय के साथ तब्बू मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। भोला तमिल की सुपरहिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। कैथी में कार्थी शिवकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। भोला का टीजर काफी दमदार और वीएफएक्स से लैस है।
भोला अजय देवगन के बतौर डायरेक्टर चौथी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने साल 2008 में यू मी और हम, साल 2016 में शिवाय, साल 2022 के मध्य में रनवे 34 नाम की फिल्म का निर्देशन किया है। अजय 90 के दशक के बतौर लीड हीरो एकलौते अभिनेता है जिन्होंने 4 फिल्मों का निर्देशन किया है। सलमान, शाहरुख, सैफ और अक्षय कुमार इस मामलें में अजय से काफी पीछे है।
AJAY DEVGN: ‘BHOLAA’ TEASER IS HERE… Here’s the teaser of #AjayDevgn’s larger-than-life entertainer #Bholaa [#3D]… Stars #AjayDevgn and #Tabu and #AmalaPaul… #BholaaIn3D#BholaaTeaserOutNow… pic.twitter.com/KeGCp7oTm7
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 22, 2022
Desi bhabhi in saree and bra HD video: सुहागरात के…
12 hours agoIndian Model Sexy Video : मॉडल भाभी ने फैंस पर…
13 hours ago