पटना: Death threat to Bhojpuri actress Akshara Singh भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी देने वालों ने रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दे दी है। यह घटना 11 नवंबर की देर रात की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि अक्षरा सिंह को एक मिनट के अंतराल में दो धमकी भरे कॉल आए। जानकारी के मुताबिक, अक्षरा सिंह के मोबाइल पर यह कॉल 12:20 बजे और 12:21 बजे आए। कॉल करने वाले ने न केवल 50 लाख रुपये की डिमांड की है, बल्कि गाली-गलौज की गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि दो दिन के अंदर अगर रकम नहीं दी गई, तो जान से मार देंगे।
अक्षरा सिंह ने इस मामले में अपने एक करीबी को इस घटना की जानकारी दी और फिर उसी के माध्यम से लिखित आवेदन दानापुर थाने में दिया है। अपने आवेदन में अक्षरा ने उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है, जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
इसी मामले में दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है। हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Pushpa 2 The Rule: रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ को…
7 hours ago