Big boss fame manisha rani virala video and images : पटना। बिग बॉस ओटीटी 3 फ़ेम मनीषा रानी बिहार की सबसे खूबसूरत और चर्चित मॉडल्स में एक हैं। अपने दिलकश अंदाज के लिए वह हमेशा मीडिया की सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। इस बीच छठ के महापर्व पर एक्ट्रेस ने आज अपनी सुन्दर तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वह छठ पर्व की शुरुआत करते दिखाई दे रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में उन्होंने 16 शृंगार भी किया है। आइए देखते है मनीषा रानी की खूबसूरत तस्वीरें।
बिग बॉस ओटीटी 3 की क्वीन ने आज सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की है। जिसमें उन्होंने 16 शृंगार किया है और वह सभी बिहारियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देती नजर आ रही हैं।
Big boss fame manisha rani virala video and images बिहार की मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की शृंखला शेयर की हैं। जिसमें वह बिल्कुल दुल्हन जैसी लग रही हैं। मनीषा ने सुन्दर लाल रंग की साड़ी से लेकर माथे में सिंदूर तक लगाया हुआ है।
मनीषा रानी ने आज छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की है। जिसमें हमारी कुंवारी मनीषा नाक से माथे तक सिंदूर लगाए नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देख ऐसा लगता है बिग बॉस ओटीटी 3 फ़ेम का कोई नया वीडियो आने वाला है।
बिग बॉस ओटीटी 3 फ़ेम मनीषा रानी ने आज दुल्हन की तरह सज कर अपनी तस्वीर पोस्ट की हैं। उस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा “हम बिहारियों का प्यार है छठ पूजा।”
Big boss fame manisha rani virala video and images मनीषा रानी ने जिस घड़ी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की उसी समय उनके फैंस ने प्यार लुटाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा “छठ मैया आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें।”
बिहार की मनीषा रानी की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह छठी मैया को अर्घ देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने 16 शृंगार किया हुआ है और सीधे पपल्ले की साड़ी पहनी हुई हैं। इसमें कोई शक नहीं की वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
10 hours ago