Actress Ujala Yadav Laharta Mai ke Chunariya Song Release

माता की भक्ति में झूमती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस उजाला यादव, लाल चुनरी ओढ़े पहुंची माता के दरबार

Actress Ujala Yadav ! माता की भक्ति में झूमती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस उजाला यादव, लाल चुनरी ओढ़े पहुंची माता के दरबार

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 04:37 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 4:37 pm IST

मुंबई: Actress Ujala Yadav  शारदीय नवरात्रि में जगह जगह श्रद्धा भक्ति से माता जी की भव्य मूर्ति बड़े बड़े पंडालों में साज सज्जा के साथ स्थापित की गई है और भक्त गण सुबह शाम माता की आरती और पूजा अर्चना में लीन हैं। वहीं भक्ति गीत व देवीगीत भी सुने व बजाये जा रहे हैं, जिससे भक्ति भाव में सब लोग मगन हो रहे हैं। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी माता जी सेवा में तथा मां के भक्तों के लिए देवीगीत ‘लहरता माई के चुनरिया’ लेकर उपस्थित हुई है।

Read More: DA Hike Govt Announcement: बोनस के बाद होने जा रहा है महंगाई भत्ते का ऐलान.. दशहरा के तुरंत बाद सरकार देगी सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात!.. जानें कितना फ़ीसदी होगा इजाफा..

Actress Ujala Yadav  इस देवीगीत को सिंगर प्रीति राय ने भक्तिभाव में डूबकर गाया है, जो हर गानों की तरह इस गीत में भी अपनी सुरीली तान छेड़कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। वहीं इस देवीगीत के वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव माता जी की भक्ति में डूबी नाचती, झूमती, गाती हुई नजर आ रही हैं। वह अपनी सहेलियों संग नाचते झूमते माता रानी का गुणगान कर रही हैं। इस गाने का ऑडियो और वीडियो काफी शानदार बनाया गया है। इस देवीगीत को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को बहुत पसंद किया जा रहा है।

Read More: Gautam Gambhir Reach Pitambara Mandir: मां पीतांबरा माई के दरबार पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच, पूजा अर्चना कर लगाई अर्जी

इस देवी गीत के वीडियो में दिख रहा है कि विशाल हरे भरे ग्राउंड में शेर पर सवार माता जी की भव्य मूर्ति के सामने एक्ट्रेस उजाला यादव पचरा गा रही हैं। वह ग्रीन साड़ी पहने और लाल चुनरी ओढ़े खुशी से ठुमक रही है और माता जी का बखान कर रही हैं। वह सखियों से माता रानी के बारे में बताते हुए कह रही हैं कि…’रथवा खींचेला बघवा, भैरो जी बाड़े संघवा, जय जय गो जाता जयकरिया, ये हो, आ हे देवलोक से देव के दुलारी चलली, लहरता ललकी चुनरिया…।’

Read More: 7 Naxalites Killed In Encounter : जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, हथियार भी बरामद

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत देवी गीत ‘लहरता माई के चुनरिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर प्रीति राय ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस उजाला यादव ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार मुकेश मिश्रा हैं, जबकि संगीतकार छोटू रावत ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गीत का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Read More: Vande Bharat Express Stopped: विशाखापट्टनम के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस चलाकर रेलवे ने कर दी बड़ी गलती?.. नहीं मिल रही सवारी, ले सकती है बड़ा फैसला..

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो