Bhojpur singer Shilpi Raj posted suicide
नईदिल्ली। Bhojpur singer Shilpi Raj posted भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिल्पी राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने गाने से भोजपूर इंडस्ट्रि में लोगों को दिवाना बनाने वाली शिल्पी राज सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दी है। दरअसल, शिल्पी राज अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने सुसाइड करने की बात कही है। उनके इस पोस्ट से फैंस हैरान हो गए है। फैंस के बीच खलबली मच गई थी कि अचानक क्या हो गया जो शिल्पी के दिमाग में ऐसी बातें आ रही है।
Read More: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, इतने दिन चलेंगी साथ
Bhojpur singer Shilpi Raj posted हाल ही में शिल्पी राज ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि वो पोस्ट उन्होंने खुद लिखा था। लेकिन उन्होंने ने बताया कि सुसाइड का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि पोस्ट को उन्होंने काम के प्रेशर के चलते लिखा है सुसाइड करने का कोई इरादा नहीं है।
अपने इस पोस्ट की वजह से शिल्पी राज सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा लिखा है कि ‘कोई भी काम मैं अच्छा से नहीं कर पाई (1) ना पढ़ाई (2) दूसरा ना संगीत… मैं क्या थी और क्या बन गई सच कहूं तो मैं आज एक कठपुतली जरूर बन गई, जो कि कुछ समझ नहीं आता क्या करूं (मां) एक तुहि है, जो मुझे रोकी हो! लेकिन, अब मन करता है इस दुनिया में रहने का माफ करना आप।
उनके पोस्ट के बाद से पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। लोगों को लगने लगा वो सुसाइड करने का मन बना रही हैं। लेकिन बाद में शिल्पी राज ने खुलासा किया कि उनका ऐसा कुछ भी इरादा नहीं था। वो बस दुख जाहिर करने के लिए इस पोस्ट को लिखी है। वहीं शिल्पी ने सुसाइड की खबरों को गलत बताया।