मुंबई : Bharti Singh’s son’s name : लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया का बेटा दो महीने का हो चुका है। उन्होंने अपने बेटे को मीडिया से छुपा कर रखा है। इसी बिच भारती ने अब बेटे के नाम का खुलासा किया है, काफी समय से भारती ने बेटे के नाम को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा था। भारती अपने बेटे को प्यार से बेटे को गोला कहकर बुलाती हैं। भारती के बेटे का नाम अब सबके सामने आ चुका है।
यह भी पढ़े : भाजपा सरकार ने जो वादा किया था वह झूठा साबित हुआ : अखिलेश यादव
Bharti Singh’s son’s name came in front : शुरू में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने कहा था कि, वे अपने बच्चे को प्यार से गोला कहते हैं, लेकिन जल्द ही वे अपने बेटे के नाम का खुलासा करेंगे। अब, कॉमेडियन के बेटे के नाम का खुलासा हुआ है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने एक वीडियो में भारती ने साझा किया कि, उनका बेटा अपनी मां और पिता को काम करते देखने का आदी है। मजाकिया भारती ने आगे कहा कि, ‘लक्ष्य’ भी पैदा होने से पहले काम कर रहा था। भारती के इस स्टेटमेंट से साफ है कि, उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़े : नई नवेली भाभी के साथ देवर का जबरदस्त डांस देख हैरान हुए लोग, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Bharti Singh’s son’s name came in front : यूं तो लक्ष्य कोई नया नाम नहीं है। ऐसे में फैंस का मानना है कि भारती ने भी प्रियंका चोपड़ा की तरह अपने बेटे का कॉमन लेकिन मीनिंगफुल नाम रखा है। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम मालती रखा है जो कि काफी पुराना नाम है। भारती और हर्ष का यू-ट्यूब चैनल है ‘लाइफ ऑफ लिम्बाचियाज।’ इस चैनल पर भारती अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े व्लॉग्स फैंस के साथ शेयर करती रही हैं। भारती के व्लॉग्स हर किसी को काफी पसंद आते हैं।
यह भी पढ़े : Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, यहां झमाझम बारिश शुरू
Bharti Singh’s son’s name came in front : बता दें कि भारती ने अभी तक अपने बेटे का चेहरे भी नहीं दिखाया है। भारती और हर्ष को आखिरी बार ‘हुनरबाज’ और ‘द खतरा शो’ में देखा गया था। भारती ने अपने बच्चे को जन्म देने के 11 दिनों के भीतर काम फिर से शुरू कर दिया। जहां कई लोगों ने उनके फैसले के लिए उनकी प्रशंसा की, वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने बच्चे को समय न देने और ‘पैसे के पीछे भागने’ के लिए उनकी आलोचना की थी।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं