नयी दिल्ली: Bharat Hain Hum trailer released केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को आगामी एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जारी किया। इस सीरीज में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों के बारे में बताया जाएगा। ‘भारत हैं हम’ एनिमेटेड सीरीज को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित दूरदर्शन पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।
Bharat Hain Hum trailer released अनुराग ठाकुर ने यहां एक कार्यक्रम में इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है। उनके दृष्टिकोण के तहत, राष्ट्र की स्मृति को फिर से जागृत करना और इन गुमनाम नायकों के प्रति कृतज्ञता जताने का हमारा विनम्र प्रयास है… हमारे यहां ऐसे कई गुमनाम नायक हैं जिन्हें हमारे इतिहास में उचित श्रेय नहीं दिया गया। इनमें से 30 प्रतिशत नायक महिलाएं हैं और ये कहानियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए और भी बहुत कुछ करेंगे कि हमारे देश के छात्र और लोग ऐसे नायकों के बारे में अवगत हों। हम इस सीरीज को संसद में भी प्रदर्शित करेंगे ताकि संसद सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में इसका प्रचार-प्रसार कर सकें।’’ ‘भारत हैं हम’ का निर्माण मुंजाल श्रॉफ और तिलक शेट्टी ने किया है। इस सीरीज के पहले सीजन में 26 एपिसोड होंगे। ‘भारत हैं हम’ का प्रसारण 15 अक्टूबर से प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और दूरदर्शन पर होगा।
रचनात्मकता, अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है।
एनिमेटिड सीरीज़ “कृष, ट्रिश और बाल्टीबॉय – भारत हैं हम” भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की पहल को एक बड़ी श्रद्धांजलि है, जिसका उद्देश्य भारत के समृद्ध इतिहास, गुमनाम नायकों को पहचान, संस्कृति और सदियों की उपलब्धियों को… pic.twitter.com/JIpwx46Sm3
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 11, 2023
Dolly Chaiwala in Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर…
5 hours ago