'Bhagya Laxmi' actress Maera Mishra got dengue

सलमान खान के बाद अब ‘भाग्य लक्ष्मी’ के इस एक्ट्रेस को हुआ डेंगू, अस्पताल में कराया गया भर्ती

'Bhagya Laxmi' actress Meera Mishra got dengue सलमान खान के बाद अब 'भाग्य लक्ष्मी' के इस एक्ट्रेस को हुआ डेंगू

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:02 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:02 am IST

Actress Meera Mishra got dengue: मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानि एक्टर सलमान खान कुछ दिन पहले ही डेंगू की चपेट में आए थे। हालांकि अब वह एकदम ठीक हैं। वहीं अब सलमान खान के बाद टीवी के पॉपुलर शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ की एक्ट्रेस मीरा मिश्रा इस बीमारी की चपेट में आ गईं हैं।

मीरा मिश्रा भाग्य लक्ष्मी में मलिष्का बेदी का अहम किरदार निभाती हैं। हाॅस्टिपल से एक्ट्रेस की तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में एक्ट्रेस के हाॅस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं।

Read more: फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका! नहीं रहा ये मशहूर अभिनेता, इस वजह से गई जान 

एक्ट्रेस बीते दिनों से हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। खबर में ये भी बताया गया है कि मीरा ने कहा है कि उनका बॉडी प्लेटलेट्स काफी कम हो चुका है जिस वजह से वो काफी कमजोरी महसूस कर रही हैं और इन दिनों लिक्विड डाइट ले रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि वो कुछ दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगी।

Actress Meera Mishra got dengue: इस बात की पुष्टि खुद मीरा मिश्रा ने की। उन्होंने कहा-‘दीवाली से दो दिन पहले शूटिंग के दौरान मुझे बुखार जैसा महसूस हुआ लेकिन उसे वायरल फीवर समझकर मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर मैं अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने अपने होम टाउन बरैली चली गई और वहां मैंने अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

Read more: कलयुगी बेटे ने पूजा कर रही मां के साथ की शर्मनाक हरकत, बोला- ‘माफ कर दो, गलती हो गई मुझसे’ 

उसके बाद 26 अक्टूबर को जब मैं वापस मुंबई लौटी और फिर शूटिंग पर गई तो वहां फिर से मुझे तेज बुखार आ गया जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने मुझे घर जाकर आराम करने की सलाह दी। वहीं फिर जब मैं दूसरे दिन सेट पर लौटी तो फिर मैं अस्वस्थ महसूस कर रही थी। मैंने अपने भाई के कहने के पर टेस्ट कराया जिसके बाद मुझे मालूम हुआ कि मुझे डेंगू हुआ है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers