नई दिल्ली: Firoz Khan passes away टीवी जगत से एक दुखत खबर सामने आ रही है। कॉमेडी टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे सीरियल में काम कर चुके टीवी अभिनेता फिरोज खान का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, फिरोज खान ने आज सुबह बदायूं में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी निधन हुई है। उन्होंने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी निधन की खबर मिलते ही फैंस को बड़ा झटका लगा है।
Firoz Khan passes away आपको बता दें कि फिरोज खान वह बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे और उनकी मिमिक्री व एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर थे। इस वजह से उनका नाम ‘फिरोज खान अमिताभ डुप्लीकेट’ पड़ गया था। फिरोज खान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर स्टारडम बटोरने के बाद कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि गुरुवार, 23 मई को सुबह तड़के यूपी के बदायूं में फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया। वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ सहित अनेक फिल्मों में काम कर चुके थे। जानकारी के लिए बता दें कि फिरोज खान कुछ समय से बदायूं में थे, और यहां रह कर भी कई इवेंट्स का हिस्सा बने हुए थे।
View this post on Instagram