नहीं रहे 'भाबीजी घर पर हैं!' के मशहूर एक्टर, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर हुए थे पापुलर, सिनेमा जगत में शोक की लहर | TV actor Firoz Khan passes away

नहीं रहे ‘भाबीजी घर पर हैं!’ के मशहूर एक्टर, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर हुए थे पापुलर, सिनेमा जगत में शोक की लहर

Firoz Khan passes away: नहीं रहे 'भाबीजी घर पर हैं!' के मशहूर एक्टर, अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर हुए थे पापुलर, सिनेमा जगत में शोक की लहर

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2024 / 04:55 PM IST
,
Published Date: May 23, 2024 4:02 pm IST

नई दिल्ली: Firoz Khan passes away टीवी​ जगत से एक दुखत खबर सामने आ रही है। कॉमेडी टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ और ‘जीजाजी छत पर हैं’ जैसे सीरियल में काम कर चुके टीवी अभिनेता फिरोज खान का निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, फिरोज खान ने आज सुबह बदायूं में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी निधन हुई है। उन्होंने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी निधन की खबर मिलते ही फैंस को बड़ा झटका लगा है।

Read More: Gold & Silver Rate Today: सोना खरीदने का सबसे सही टाइम.. तेजी के बाद धड़ाम से गिरे दाम.. देखें ताजा भाव..

Firoz Khan passes away आपको बता दें कि फिरोज खान वह बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे और उनकी मिमिक्री व एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर थे। इस वजह से उनका नाम ‘फिरोज खान अमिताभ डुप्लीकेट’ पड़ गया था। फिरोज खान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर स्टारडम बटोरने के बाद कई फिल्मों में काम किया। बता दें कि गुरुवार, 23 मई को सुबह तड़के यूपी के बदायूं में फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

Read More: Govinda Meet PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

फिरोज खान के हिट शो

अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट फिरोज खान ने कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम किया। वह ‘भाबीजी घर पर हैं!’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ सहित अनेक फिल्मों में काम कर चुके थे। जानकारी के लिए बता दें कि फिरोज खान कुछ समय से बदायूं में थे, और यहां रह कर भी कई इवेंट्स का हिस्सा बने हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIROZ KHAN (@ifirozkhanofficial)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers