Bahubali Prabhas's photo leaked from the sets of Salar, created a

Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..

Bahubali Prabhas's photo leaked from the sets of Salar, created a sensation on the internet : बाहुबली प्रभास के फैंस एक बार फिर से उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। प्रभास की अगली फिल्म सालार...

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:21 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:21 pm IST

मुंबई । बाहुबली प्रभास के फैंस एक बार फिर से उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। प्रभास की अगली फिल्म सालार है। प्रभास इन दिनों अपनी इसी फिल्म की शूटिंग का काम कर रहे हैं। सालार की शूटिंग सेट से प्रभास की एक झलक सामने आयी है। जहां पर प्रभास का सालार लुक आप देखते रहे जायेंगे। सालार के सेट से लीक हुई इस फोटो में प्रभास कमर पर हाथ रखकर सेट पर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।सालार के इस लुक प्रभास काफी सिंपल और परफेक्ट बॉडी शेप में दिखाई दे रहे हैं।

Read More: 50 lakh Loot Case in raipur: 50 लाख रुपए लूट के आरोपी ने किया सरेंडर, गिरफ्तार करने IBC24 ऑफिस पहुंची पुलिस

कुछ दिन पहले प्रभास को उनके वजन के कारण काफी ट्रोल होना पड़ा था।प्रभास के फैंस के लिए सालार का यह लुक देखना एक बड़ा उत्साह है। ताजा रिपोर्ट अनुसार इस तस्वीर में प्रभास अपने अस्सिटेंट से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।