बिग बॉस सीजन 11 पहले हफ्ते से ही दर्शकों की बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हर बार की तरह बिग बॉस के घर में हफ्ते की शुरुआत एक नए धमाकेदार टास्क के साथ हुई. टास्क के तहत घर की सभी फिमेल कंटेस्टेंट्स को रानी बनाया गया. रानियों की सेवा करने का काम घर के लड़कों को दिया गया. हर एक फिमेल कंटेस्टेंट्स को दो-दो सेवक दिए गए. जिसमें प्रियांक और आकाश शिल्पा के सेवक बने, अर्शी के सेवक विकास और हितेन बने, वहीं हिना के सेवक लव को बनाया गया.यह टास्क देखने में काफी एंटरटेनिंग था, जिसे घरवाले एंजॉय करते नजर आए. टास्क के फौरन बाद ही घर के कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन का कहर बरस पड़ा. लेकिन इस बार का नॉमिनेशन टास्क हर बार से अलग तरीके से हुआ. इस बार घरवालों को अन्य सदस्य को निकालने के लिए नहीं बल्कि उन्हें सुरक्षित करने के लिए कहा गया.इसके साथ ही सभी टीम वालो को एक नया टास्क दिया गया है जिसमे वे एक बेबी सिटर की भूमिका में होंगे और वो भी प्र्रेम पर सोई हुई किसी दूसरे साथी की डॉल की देखभाल करने के लिए।ये टास्क मिलने पर आकाश और प्रियांक थोड़े घबराये हुए लग रहे हैं तो वही शिल्पा और हिना बेहद कूल नज़र आ रही हैं
Gharwalon ko mila iss hafte ka captaincy task! Find out more tonight at 10:30 PM only on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/Xrujy7yB8l
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 5, 2017
बता दें कि, इस नॉमिनेशन टास्क में किसी भी घर वाले ने लव और आकाश को सुरक्षित नहीं किया. जिस कारण उन दोनों का नाम घर से बेघर होने के लिए सामने आया. लेकिन घर के कैप्टन विकास गुप्ता ने बिग बॉस से मिली अपनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए लव को बचाकर उसकी जगह शिल्पा शिंदे को आकाश के साथ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया.
The girls of #BB11 are given a special ‘Clean & Dry’ power wherein they will live as Queens. Catch this amazing task by tuning in now. @TheCleanNDry pic.twitter.com/d4UAPvTSno
— COLORS (@ColorsTV) December 4, 2017
दिलचस्प बात अब यह सामने आ रही है कि इस बार वोटिंग लाइन्स बंद रहेंगी. मतलब यह है कि या तो इस बार इन दोनों नॉमिनेटेड सदस्यों में से कोई भी घर से बाहर नहीं जाएगा या किसी एक घरवाले को सीक्रेट रुम में भेजा जाएगा. अब दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शिल्पा और आकाश में से आखिर कौन सीक्रेट रुम में जाएगा.