Babil was badly broken by Irrfan's death

पिता के निधन के बाद बुरी तरह टूट गए थे बाबिल, कहा- ‘मैं 45 दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला’

पिता के निधन के बाद बुरी तरह टूट गए थे बाबिल, मैं 45 दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला' : Babil was badly broken after the death of Irrfan Khan

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2023 / 01:21 PM IST
,
Published Date: January 7, 2023 1:21 pm IST

मुंबई । Babil was badly broken by Irrfan’s death इरफान खान का आज (7 जनवरी) बर्थडे है। अगर इरफान आज हमारे बीच होते तो वो अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे होते। इरफान खान ने अपने करियर की ढेर सारी फिल्मों में काम किया है। इरफान को हिंदी मीडियम, मकबूल, पान सिंह तोमर, मदारी और कारवां जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इरफान ने ऑस्कर विजेता फिल्मों में भी काम किया है, जो हैं ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’, ‘इन्फर्नो’, जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी इतनी बढ़ोतरी, सीएम भूपेश बघेल ने वित्त विभाग को दिए ये निर्देश

Babil was badly broken by Irrfan’s death  अपने पिता डेथ के बारें में बाबिल खान ने कहा पहले दिन तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। हफ्तेभर बाद जब दिल-दिमाग ने इस बात को माना कि ऐसा कुछ हुआ है तो इसने मुझे झकझोर कर रख दिया था और उसके बाद जो मेरी हालत हुई वो बहुत ही बुरी थी। मैंने अपने आप को 45 दिनों तक एक कमरे में बंद कर लिया था।’

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी इतनी बढ़ोतरी, सीएम भूपेश बघेल ने वित्त विभाग को दिए ये निर्देश