ताहिरा के साथ रिलेशनशिप पर बोले आयुष्मान खुराना, 'इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं' | Ayushman Khurana on relationship with Tahira, 'It's been 19 years with this idiot'

ताहिरा के साथ रिलेशनशिप पर बोले आयुष्मान खुराना, ‘इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं’

ताहिरा के साथ रिलेशनशिप पर बोले आयुष्मान खुराना, 'इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं'

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:25 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:25 am IST

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पिछले कुछ समय के अंदर ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, वे अब एक बड़े स्टार बन गए हैं और उनकी फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और चर्चा में रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बातें कीं।

ये भी पढ़ें: राजधानी में अभिनेत्री महिमा चौधरी, IBC24 से खास बातचीत में दिए करियर से जुड़े…

एक्टर ने ताहिरा की एक कोलाज तस्वीर शेयर की, तस्वीर में ताहिरा कई सारे पोज में नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ आयुष्मान ने लिखा- साल 2001 था और मेरे बोर्ड के एग्जॉम चल रहे थे, मैंने रात के 1:48 पर फोन के जरिए ताहिरा से अपने दिल की बात कही, ब्रायन एडम्स का गाना इनसाइड आउट जहन में चल रहा था, इस बेवकूफ के साथ 19 साल हो चुके हैं। उम्मम… इस लेख के साथ आयुष्मान ने हार्ट का इमोजी भी डाला।

ये भी पढ़ें: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमा घर और …

आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी बेमिसाल है, जब ताहिरा को स्तन कैंसर हुआ था उस दौरान आयुष्मान ने बिजी शेड्यूल के बाद भी अपनी वाइफ का पूरा खयाल रखा था। एक्टर ने ताहिरा के बारे में बात करते हुए कहा कि ताहिरा सिर्फ उनकी लाइफ पार्टनर नहीं हैं बल्कि उनकी लाइफ कोच भी हैं। जब आयुष्मान कॉलेज के दिनों में थियेटर में मशगूल रहते थे उस दौरान ताहिरा कश्यप ही उन्हें पढ़ाती थीं।

ये भी पढ़ें: राखी सावंत बोलीं- इंसानों के पापों की सजा है कोरोना वायरस, वीडियो …

 
Flowers