पिता बनने वाले हैं अपारशक्ति खुराना.. शेयर की गुड न्यूज | Aparshakti Khurana to become father

पिता बनने वाले हैं अपारशक्ति खुराना.. शेयर की गुड न्यूज

पिता बनने वाले हैं अपारशक्ति खुराना.. शेयर की गुड न्यूज

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 12:13 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 12:13 am IST

मुंबई, चार जून (भाषा) अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी पत्नी आकृति आहुजा गर्भवती हैं। दंपति की यह पहली संतान होगी। अभिनेता (33) ने इंस्टाग्राम पर मजाकिया अंदाज में यह खबर साझा की।

पढ़ें- कलम के जादूगर गुलजार ने लोगों से की वैक्सीन लगाने क…

उन्होंने लिखा, ‘‘लॉकडाउन में काम तो नहीं बढ़ा सके इसलिए हमने परिवार बढ़ाने का फैसला किया।’’ अभिनेता ने इसके साथ अपनी और पत्नी की एक तस्वीर भी पोस्ट की। आकृति आहुजा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने गर्भवती होने की सूचना दी। उन्होंने लिखा, ‘‘परिवार में नए सदस्य के स्वागत की तैयारी।’’ दंपति की सितंबर 2014 में शादी हुई थी।

पढ़ें- सीबीएसई स्कूलों में अब छात्र कोडिंग और डाटा साइंस भ…

अपारशक्ति खुराना की पिछली फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ थी और अब वह अपनी हास्य फिल्म ‘हेलमेट’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रनूतन बहल हैं।

पढ़ें- ढाई सौ खर्च कर घर मंगाइए कोरोना टेस्ट किट, 15 मिनट …

फिल्म का निर्देशन सतराम रमानी ने किया है। यह फिल्म खुराना की पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म होगी। इससे पहले वह ‘स्त्री’, ‘दंगल’, ‘लुका छुपी’, ‘पति पत्नी और वो’ में सहायक भूमिकाओं में दिख चुके हैं।

 

 
Flowers