Anxiety attacks on era khan: अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान हमेशा सुखिर्यों में रहती हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वो फिल्मों में कदम नहीं रखी हैं। इसके बावजूद ग्लैमर जगत में काफी फेमस हैं। इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हमेशा शेयर करती रहती हैं। इरा खान अपनी बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है। एक बार फिर उन्होंने अपनी बेबाक अंदाज में एक खुलासा किया है।
Read more : इस विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 5 मई तक कर सकेंगे आवेदन
इरा खान ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेकर कर बताया कि इन दिनों वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें एंग्जाइटी अटैक्स आने लगे हैं। ये बहुत ही डरावनी फीलिंग होती है। मेरे थेरेपिस्ट ने मुझसे कहा था कि अगर ऐसा बार-बार होने लगे तो मैं अपने डॉक्टर से बात करूं। ऐसे में बहुत लाचार महसूस करती हूं, क्योंकि मैं सच में सोना चाहती हूं, लेकिन एंग्जाइटी अटैक्स की वजह से सो नहीं पाती।
View this post on Instagram
Read more : मरने से पहले ही मार गिराए 40 रूसी विमान! यूक्रेनी सेना के ‘घोस्ट ऑफ कीव’ का निधन
Anxiety attacks on era khan: आइरा ने लिखा, ‘मुझे अब एंग्जाइटी अटैक आने लगे हैं, घबराहट होती है और रोने लग जाती हूं। मुझे नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसा होता है, लेकिन जहां तक मैं इसे समझती हूं तो इसके शारीरिक लक्षण धड़कन बढ़ना, सांस फूलना, रोना आदि हैं और फिर यह बढ़ता ही जाता है। ऐसे लगता है जैसे कुछ भयानक होने वाला है।’