Anushka Sharma Pregnant Again?: बॉलीवुड में इन दिनों कई फिल्मी सितारों के यहां शहनाई तो बच्चों की किलकारी गूजने वाली है। इसी बीच अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के दूसरे बच्चे के जल्द आने की खबरें सोशल मीडिया पर फैली हुई है। वीडियो देखकर फैंस म्मीद लगाए बैठे हैं कि दोनों जल्द ही अनुष्का की प्रेग्नेंसी की घोषणा करेंगे। हालांकि अनुष्का और विराट ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक ऐड वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रेग्नेंसी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर हर कोई बस यही कह रहा है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की ओर सबसे बड़ा इशारा किया है। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि हम आपका इशारा समझ रहे हैं, बधाई हो। किसी ने लिखा, इसका मतलब आप दूसरी बार प्रेग्नेंट हो। वहीं, कुछ फैंस सिर्फ बधाई हो बोल रहे हैं। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस का ये विज्ञापन कहीं दूसरी प्रेग्नेंसी की तरफ ईशारा तो नहीं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अनुष्का की एक और फोटो वायरल हो रही थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। लेकिन, बाद में पता चला कि फैंस ने उनकी पुरानी फोटो को एडिट किया और फिर उसे शेयर कर रहे हैं।