मुंबई: Aaliyah Shane Gregoire tie knot? भारतीय सिनेमा जगत के एक और दिग्गज शख्स के घर जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है। दरअसल ये खबरें आ रही है कि फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी करने वाली हैं। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल में ऐसा पोस्ट किया है, जिसे लेकर अब अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
Read More: 20 जून से बेहद सस्ते दाम से खरीद सकेंगे सोना, महज इतने रुपए होगी 10 ग्राम Gold की कीमत
Aaliyah Shane Gregoire tie knot? शेन ग्रेगोइरे और आलिया कश्यप के रिलेशनशिप को दो साल पूरे हो चुके हैं। आलिया ने कुछ फोटोज पोस्ट कर शेन को एनिवर्सरी विश किया। इंस्टाग्राम पर अपलोडेड इन फोटोज में दोनों बेहद ही रोमांटिक लग रहे हैं। वहीं एक फोटो में दोनों लिप-लॉक करते भी दिखाई दिए। इन तस्वीरों को पोस्ट कर आलिया ने लिखा- ‘मेरी जिंदगी के दो सबसे अमेजिंग साल, मेरे बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट के साथ। सालगिरह मुबारक मेरे प्यार, मैं तुमसे प्यार करती हूं हमेशा।’
View this post on Instagram
Read More: Jio ग्राहकों को बड़ा झटका, 20% तक बढ़ गए इन प्लान्स के दाम, अब देने होंगे इतने पैसे
आलिया ने जहां कई फोटोज पोस्ट कर अपने लव ऑफ दि लाइफ को कॉन्ग्रैचुलेट किया, वहीं शेन ने भी कुछ फोटोज शेयर कर अपना प्यार जाहिर किया। लेकिन शेन ने कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर सबको इनकी शादी का क्लू मिल गया। शेन ने लिखा- ‘दूसरी सालगिरह मुबारक उस स्वीट एंजेल को जिसे मैं अपना प्यार कहता हूं। तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड, पार्टनर सब कुछ हो। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं हर खुशी का जो हर दिन तुम मेरे जीवन में लेकर आई हो, मुझे हमेशा समझने और पर्सनली ग्रो करने देने के लिए। मै तुमसे बहुत प्यार करता हूं और उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब तुम्हारी उंगली पर रिंग पहनाउंगा।’
Read More: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को किया ढेर
शेन के इस पोस्ट पर आलिया ने भी रिप्लाई कमेंट किया और लिखा कि ‘आई लव यू सो मच, मैं इस कैप्शन पर रोना चाहती हूं।’ आलिया शेन के इस तरह से अपनी फीलिंग्स जाहिर पर बेहद इमोशनल हो गई थीं, जिसके बाद फैन्स को शादी की अटकलें लगाते देर नही लगी। अब तो बस इंतजार है कि कब ये कपल अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हैं।
View this post on Instagram
ghkkpm written update 6 jan 2025 : गुम है किसी…
5 hours ago