Anurag Kashyap said on Taapsee Pannu's body parts

अनुराग कश्यप ने तापसी पन्नू के बॉडी पार्ट्स को लेकर कही ऐसी बात कि वह शर्म से हो गईं लाल, आप भी सुनकर झेप जाएंगे

Anurag Kashyap : अनुराग कश्यप अपनी बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह जो भी कहते हैं खुलकर कहते हैं। ऐसे में अनुराग कश्यप की ...

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 11:28 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 11:28 pm IST

Anurag Kashyap : अनुराग कश्यप अपनी बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वह जो भी कहते हैं खुलकर कहते हैं। ऐसे में अनुराग कश्यप की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म दोबारा 19 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस बीच वह फिल्म के प्रमोशन के लिए कई इंटरव्यू दे रहे हैं। अनुराग कश्यप का कुछ दिन पुराना एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। यह स्टेटमेंट रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से जुड़ा है। अनुराग कश्यप ने बातचीत में तापसी पन्नू को लेकर ऐसी बात कही कि कुछ सेकंड्स के लिए वह शॉक्ड रह गईं। हालांकि बाद में उन्होंने अनुराग को स्माइल दे दी।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ेंः  प्रदेश में यहां बच्चे सहित टीले पर फंसे 18 लोग, रेस्क्यू करने जुटी टीम

उन्होंने तापसी पन्नू को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वह शरमा गईं। रणवीर के फोटोशूट पर सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि क्या तापसी ने इसे देखा था या आंखें बंद कर ली थीं। इस पर वह बोलीं बिल्कुल देखा था। अनुराग कश्यप ने मजाक में कहा कि वह भी ऐसा फोटोशूट करवाने के बारे में सोच रहे हैं जिसमें उनकी बड़ी तोंद भी दिखाई देगी। इस पर तापसी बोलीं, इतना डरावना काम बिल्कुल मत करना। इस पर सिद्धार्थ और अनुराग तापसी को मजाक में बोले कि वह इनसिक्योर हो रही हैं। इसके बाद अनुराग बोले, ये वैसे भी डरती है क्योंकि मेरे B**bs (ब्रेस्ट्स) इससे बड़े हैं। अनुराग के इस मजाक पर तापसी पहले शांत हो गईं फिर मुस्कुरा दीं। अनुराग कश्यप ने बताया था कि रणवीर के शूट पर उन्होंने कमेंट भी किया था कि कैसे उनकी इन तस्वीरों की वजह से उनका आत्मविश्वास टूट गया।  बता दें कि रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर कई सिलेब्स के कमेंट्स आए। बीते दिनों अनुराग कश्यप ने इस मैटर पर कमेंट किया।

यह भी पढ़ेंः चोरी चुपके प्रेमिका का गर्भपात कर रहा था प्रेमी, हो गई मौत, प्रेमी गिरफ्तार डॉक्टर फरार

 
Flowers