Anupama written updates 10 January 2025 : मुंबई। स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि टीवी सीरियल अनुपमा में मकर संक्रांति पर नया ट्विस्ट आएगा। इस खास दिन अनुपमा और प्रेम की मां का आमना-सामना होगा।
आपको बता दें कि आगे शो में प्रेम की मां दिखाई देगी, जो अपने बेटे की तलाश में मकर संक्रांति पर सिर में कलश रखकर मन्नत लेकर मंदिर पहुंच जाएगी। प्रेम की माँ के साथ उनके बॉडीगार्ड और असिस्टेंट देखने को मिलेंगे और वह वीआईपी दर्शन के तौर पर मंदिर के अंदर जाती हैं। तभी विहान के मां की थाली से चुनरी उड़ अनुपमा के ऊपर गिर जाती हैं।
अनुपमा उनकी चुनरी देने मंदिर जाने की कोशिश करती हैं लेकिन बॉडीगार्ड जाने नहीं देते फिर जैसे-तैसे अनुपमा मंदिर पहुंच जाती हैं और कहती हैं कि आपकी चुनरी बिना इसके मन्नत अधूरी हैं साथ ही कहती हैं आप अपने बच्चे के लिए आई हैं न फिर दोनों मिलकर पूजा करती हैं। दोनों अपने बच्चो के लिए मन्नत मांगेगी। इसके चलते अनुपमा की दोस्ती प्रेम की मां से हो जाती हैं। अनुपमा को नहीं पता कि वो विहान की मां हैं। वहीं इसी मंदिर में अनुपमा और राही भंडारा करवाएंगे, जिसे खाने के लिए भारी भीड़ होगी। इस मौके पर ही कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
पिछले एपिसोड में मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इस दौरान भगवान के दर्शन करने अनुपमा, राही संग मंदिर जाती हैं। बता दें कि शो में नए कलाकारों की एंट्री हो चुकी है। लेकिन अभी सिर्फ एक किरदार ही सामने आया हैं। मंदिर में वीआईपी एंट्री के चलते भक्तों को बाहर खड़े रहना पड़ता है। वीआईपी भक्तों में शामिल प्रेम की मां मंदिर में सिर पर कलश की थाल रख एंट्री लेती हैं।
फिर प्रेम की माँ अपने बॉडी गार्ड और असिस्टेंट के साथ मंदिर आती है। तभी उनका बॉडागार्ड कहता हैं कि मैम आपके पैर में पत्थर चुभेंगे, जिस पर वो जबाव देती हैं कि बेटे को पाने के लिए ये दर्द कुछ नहीं है और वो जब मंदिर में जाती हैं तो उनकी थाल में रखी चुनरी उड़ जाती हैं।