फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका! फेमस फिल्म डायरेक्टर और अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता का निधन |

फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका! फेमस फिल्म डायरेक्टर और अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता का निधन

एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर दी है। रवि टंडन 87 साल के थे।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:37 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:37 pm IST

film director Ravi Tandon passes away

मुंबई, 11 फरवरी 2022। एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर दी है। रवि टंडन 87 साल के थे। उनका निधन 11 फरवरी को दोपहर में उन घर पर हुआ, रवीना ने पिता के साथ तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा है कि वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

रवीना ने पिता के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं, इनमें से एक वह पिता के साथ चल रही हैं, दूसरी फोटो रवीना के बचपन की है, इसमें उनके पिता ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है। तीसरी में दोनों साथ में किसी फंक्शन में बैठे हैं और चौथी में रवीना पिता को पकड़े उन्हें गाल पर किस करते हुए कैमरा को पोज दे रही हैं।

read more: रेलवे ने रद्द कर दी हैं 380 ट्रेनें.. सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें पूरी सूची
रवीना टंडन ने लिखा, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा. मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी, मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी. लव यू पापा.’ रवीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट पर अपनी संवेदनाएं दी हैं। एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने कमेंट किया, ‘तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं.’ कई सेलेब्स ने भी रवीना टंडन को इस मुश्किल समय में प्यार भेजा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

read more: सेमीकंडक्टर की कमी के बीच जनवरी में यात्री वाहनों की थोक बिक्री आठ फीसदी घटी

film director Ravi Tandon passes away

रवि टंडन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे हैं, उन्होंने नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण संग कई फिल्मों को बनाया था। साथ ही अनहोनी और एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। रवि टंडन ने पत्नी वीणा से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम राजीव है। राजीव भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, साथ ही उन्हें बेटी रवीना टंडन हुई थीं, जिनका नाम रवि और वीणा टंडन के नाम को मिलाकर रखा गया था।

 
Flowers