CTRL Trailer Release: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने बुधवार की सुबह नेटफ्लिक्स पर CTRL का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं। ये फिल्म AI के खतरे पर बनी है कि कैसे इसके चलते कपल के बीच तनाव पैदा हो जाता है और दोनों अलग हो जाते हैं। बता दें कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म को फिल्म को विक्रामादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प नजर आ रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनन्या पांडे अपनी जिंदगी काफी खुशहाल तरीके से जी रही होती हैं। इसी दौरान नेला यानि अनन्या ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाया है, जिसे CTRL कहते हैं। इसमें वो अपनी लाइफ के पल शेयर करती है। लेकिन, इसी बीच अनन्या को प्यार में धोखा मिलता है, जिससे अनन्या बुरी तरह टूट जाती हैं।
एक दिन उसने AI से कहा कि एक्स बॉयफ्रेंड को सब जगह से रिमूव कर दे। इसके बाद क्या था, यहीं से कहानी दिलचस्प मोड़ ले लेती है। अचानक से पता चलता है कि नेला यानी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) का एक्स बॉयफ्रेंड कहीं गायब हो जाता है। सब उसका पता लगा रहे हैं, लेकिन कुछ खबर नहीं मिल पा रही है। इस कहानी में एआई के खतरे, सोशल मीडिया की लत से लेकर कई खतरों को मेकर्स ने हाइलाइट किया है।
CTRL Movie Release Date
फिल्म CTRL की रिलीज डेट की बात करें, तो ये 4 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने CTRL की तुलना ब्रिटिश डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन सीरीज ब्लैक मिरर से कर रहे हैं, जिसकी कहानी का केंद्र भी कुछ ऐसा ही विषय था, जहां टेक्नोलॉजी की कमियों पर ध्यान केंद्री किया जाता है।
View this post on Instagram
Bhojpuri Bhabhi Sexy Video : भाभी की कमसिन जवानी ने…
12 hours agoDesi Marathi Girl Sexy Video : Marathi Girl ने बंद…
13 hours ago