देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की नई जीवन की शुरुआत हो चुकी है। अनंत और राधिका एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं
शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और मेहमान वेन्यू पर पहुंच रहे हैं। अनंत की शादी को यादगार बनाने में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस शादी से अंबानी परिवार की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें सभी एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। शाही शादी के इंतजाम से लेकर अंबानी फैमिली की आउफिट, हर चीज यूनिक और स्पेशल नजर आ रही है।
इस बीच शादी की कुछ तस्वीरों में नीता अंबानी के हाथों की मेहंदी ने लोगों का ध्यान खींचा है। उनकी मेहंदी का डिजाइन काफी यूनिक है। दरअसल, उनकी मेहंदी डिजाइन में कुछ लोगों के नाम लिखे नजर आ रहे हैं।
नीता अंबानी ने अपनी मेहंदी में जिन लोगों के नाम लिखवाए, वे उनके परिवार और जीवन के महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। अपने छोटे बेटे की शादी में उन्होंने अपने हाथों पर अपने पति, बच्चों, दामाद, बहू और नाती-पोतों का नाम लिखवाया है।
नीता ने बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता, बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल के नाम की मेहंदी लगाई है। उनके हाथ की इस मेहंदी में उनके पति मुकेश अंबानी, नाती-पोते पृथ्वी, वेद, कृष्णा और आदिया के नाम बेहद खूबसूरती से लिखे गए हैं। वहीं, दूसरे हांथ में उन्होंने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत और होने वाली छोटी बहू राधिका का नाम भी लिखवाया है।
नीता अंबानी के ये मेहंदी डिजाइन इस बात की गवाही दे रहे हैं कि हर मां की तरह वह भी अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं। उनके इस अनोखे अंदाज ने सभी को भावुक कर दिया और शादी के इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया है।
Sexy Video : देसी भाभी ने उड़ा दिए लड़कों के…
3 hours ago