मुंबई । ऐश्वर्या राय आजकल भले ही लाइमलाइट से दूर हैं। उनके फैंस आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। एक्ट्रेस अपने ड्रेंसिंग सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं। मेटागाला से इंडियन अवॉर्ड शोज में अभिनेत्री का लुक फैंस की धड़कने तेज कर देते हैं। आज हम आपको ऐश्वर्या राय कि उस फोटोशूट के बारें में बात करेगे। जिसे देखने के बाद अमिताभ और जया अपनी बहु से नाराज हो गए थे।
दरअसल ये किस्सा साल 2015 का है। इस वर्ष में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में काम किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अभिनेता रणबीर कपूर नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के बाद निर्माताओं ने फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय से फोटोशूट भी कराए थे।
फोटोशूट के दौरान रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय ने बेहद बोल्ड पोज में तस्वीरें खिंचवाई थीं। जिसे देखकर जया और अमिताभ अपनी बहु से बेहद खफा हो गए थे।