Pushpa 2 Box office Collection : ताबड़तोड़ कमाई कर रही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’.. तिजोरी में आए 1000 करोड़ रुपए, अभी भी सिनेमाघरों में मचा रही धूम

Pushpa 2 Box office Collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 10:19 AM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 10:28 AM IST

नई दिल्ली। Pushpa 2 Box office Collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की है और वह सबसे जल्दी यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ की सीक्वेल है। फिल्म पांच दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषा में रिलीज हुई।

read moreb : Rewa Bus Accident News : तेज रफ्तार का कहर.. डिवाइडर से टकराई बस, 2 लोगों की मौत और 5 से अधिक घायल 

फिल्म निर्माता कंपनी ‘मिथरी मूवी मेकर्स’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सबसे बड़ी भारतीय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ‘पुष्पा-2 द रूल’ छह दिन में 1000 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। ‘पुष्पा 2’ 1000 करोड़ रुपये की कमाई करके ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘काल्कि 2898 एडी’, ‘आरआरआर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है।

 

पांच भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

पुष्पा 2 के जरिए पुष्पाराज के तौर पर अल्लू अर्जुन और श्रीवल्ली के तौर पर रश्मिका मंदाना ने पूरे तीन साल बाद वापसी की लेकिन उसका चार्म है कि कम नहीं हुआ। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में काफी धांसू कमाई कर रही है। फिल्म ने इस दौरान वो सभी रिकॉर्ड तोड़े जिसके टूटने की उम्मीद बहुत कम थी। साउथ फिल्मों में पुष्पा ने बाहुबली 2 (40.25 करोड़ रुपये) केजीएफ चैप्टर 2 (25.57 करोड़) और आरआरआर (17 करोड़) को पछाड़ने में सफलता हासिल की है।

FAQ:

1. Pushpa 2 Box Office Collection के बारे में क्या जानकारी है?

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने छह दिन में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

2. पुष्पा 2 ने कौन से बड़े फिल्मों को पछाड़ा है?

फिल्म ने ‘बाहुबली 2’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ा है।

3. पुष्पा 2 को कितनी भाषाओं में रिलीज किया गया है?

‘पुष्पा 2: द रूल’ को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला में रिलीज किया गया है।

4. फिल्म ने कितने दिनों में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की?

फिल्म ने छह दिन में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की है।

5. पुष्पा 2 के प्रमुख कलाकार कौन हैं?

अल्लू अर्जुन (पुष्पा राज) और रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) मुख्य भूमिका में हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp