Pushpa 2 Gets U/A Certificate: साउथ सपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज को पूरी तरह तैयार है। 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, फिल्म रिलीज के बीच इसे सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि, फिल्म से दो सीन्स हटाए गए हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में कट्स लगने के बाद इसका रनटाइम 3.21 घंटे हैं।
दो सीन्स पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
दरअसल, 28 नवंबर को सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 का तेलुगु वर्जन देखा और उससे कुछ सीन्स हटाने के निर्देश दिए। इधर, सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की जानकारी अल्लू अर्जुन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। हालांकि, फिल्म के तेलुगु वर्जन से सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स हटाने का निर्देश दिया है। दरअसल, फिल्म में हद से ज्यादा हिंसक सीन को हटाने के लिए कहा गया है, जिसमें से एक सीन में कटी हुई टांग हवा में दिखाई गई थी।वहीं, दूसरे सीन में अल्लू अर्जुन ने कटी हुई बाजू अपने हाथ में पकड़ी है। इन दोनों सीन को हटाने को कहा है साथ ही इसे ग्राफिक का इस्तेमाल कर दिखाने का निर्देशन दिया है।
फिल्म से हटाए गए अपशब्द
सीन्स के अलावा पुष्पा 2 में इस्तेमाल की गई गाली को भी सेंसर बोर्ड ने हटाने का निर्देश दिया है। फिल्म में तीन ऐसे सीन है, जहां पर गाली का इस्तेमाल किया गया है, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटवाया है। इसके अलावा फिल्म में डेंगुड्डी और वेंकटेश्वर जैसे शब्दों के इस्तेमाल को भी हटाने का आदेश दिया है। इन निर्देशों के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। खबरों की मानें तो फिल्म में कट्स लगने के बाद इसका रनटाइम 3.21 घंटे का है।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार ने पुष्पा 2 को 500 करोड़ के बजट में बनाया है, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में है और फहद फासिल विलेन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में जगपति बाबू, धनंजय, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, राव रमेश, सुनील और भी हैं।
𝐔/𝐀 it is!! #Pushpa2TheRuleOnDec5th pic.twitter.com/jPZuMaRK56
— Allu Arjun (@alluarjun) November 28, 2024
Pushpa 2 Box Office: थमने का नाम नहीं ले रहा…
2 hours agoBigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के…
15 hours ago