Allu Arjun Released From Jail: हैदराबाद। पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। एक्टर के पिता और ससुर उन्हें लेने हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल पहुंचे हैं। तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है। बता दें कि, अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि कुछ घंटे बाद ही उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी, लेकिन अल्लू अर्जुन को रात चंचलगुड़ा के सेंट्रल जेल में ही काटनी पड़ी।
चार हफ्तों की अंतरिम जमानत
अदालत ने तर्कों के आधार पर अल्लू अर्जुन को चार हफ्तों की अंतरिम जमानत दी है, जिसमें कोर्ट ने शर्तें भी लगाई हैं। अभिनेता अल्लू अर्जुन को 50,000 रुपये का निजी बांड भरना होगा, उन्हें जांच में पूरा सहयोग करना होगा। जेल प्रशासन को आदेश दिया गया कि जमानत आदेश का पालन सुनिश्चित करें और इसकी सूचना मजिस्ट्रेट को दें।
जमानत के बाद भी इस वजह से जेल में कटी रात
बता दें कि रात में ही तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद भी रात में उनकी रिहाई नहीं हो सकी। एक्टर को पूरी रात जेल में ही गुजारनी पड़ी। रात में कथित तौर पर कहा गया कि जमानत के आदेश की प्रतियां ऑनलाइन अपलोड नहीं होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी। अधिकारियों ने उनके रहने के लिए क्लास-1 बैरक तैयार किया था। कल रात जब यह खबर सामने आई थी कि रात में अल्लू अर्जुन की रिहाई नहीं हो सकेगी, तब से एक्टर के फैंस गुस्से में थे। लोग चंचलगुडा जेल के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
हाँ, अल्लू अर्जुन को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में जमानत मिलने के बाद चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है।
अल्लू अर्जुन को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया। यह मामला पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से जुड़ा है।
हाँ, जमानत मिलने के बावजूद कागजी कार्यवाही पूरी न हो पाने के कारण उन्हें रात जेल में गुजारनी पड़ी।
यह मामला पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत से जुड़ा है, जो हाल ही में हुआ था।
Follow us on your favorite platform: