Akhil Mishra Died In Accident: फिल्म इंडस्ट्री ने लगातार कई सारें होनहार अभिनेताओं को खोया है। इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आ रही है। ‘डॉन अब्बा’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ और ‘3 इडियट्स’ 3 Idiots जैसी फिल्मों में काम से अपनी जगह बना चुके अखिल मिश्रा का दुर्घटना में निधन हो गया । सूत्रो के हवाले से पता लगा है कि अखिल की मौत किचन से गिरने की वजह से हुई है। इस बात की पुष्टि उनके दोस्त और एक्टिंग कोच कुलविंदर बख्शी ने की है।इस मौके पर उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट हैदराबाद में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं। अचानक पति के निधन की खबर से गहरे सदमे में हैं। दरअसल आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में निभाए गए लाइब्रेरियन की भूमिका ने उन्हें एक अलग पहचान दी थी।
Akhil Mishra Died In Accident: लेकिन एक्टर के अचानक हुए निधन की खबरों ने बॉलीवु़ड को एक बार फिर हताश कर दिया है।अखिल मिश्रा के करीबी दोस्त के अनुसार एक्टर कुछ समय से ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। उन्होंने बताया, “जब यह दुर्घटना घटी तो अखिल मिश्रा किचन में स्टूल पर बैठकर कुछ काम कर रहे थे, इस दौरान वह अचानक गिर गए और उनके सिर मे गहरी चोट लगी।”सूत्रो के हवाले से यह दावा किया जा रहा है कि अखिल मिश्रा खून से लथपथ अवस्था में अपने घर में मिले थे, जिसके बाद तुरंत उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।और कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर सामनें आयीं। जैसे ही उन्हें इस घटना की खबर मिली तो उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट तुरंत मुंबई वापस आ गईं है। साल 2009 में अखिल मिश्रा ने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी। जिसके बाद दोनों ने दूरदर्शन के एक टीवी शो ‘मेरा दिल दीवाना’ के साथ ही मजनू की जूलियट’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था।
यह भी पढ़े-