मुंबई । अखिल अक्किनेनी की नई फिल्म एजेंट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। ट्रेलर में अखिल अक्किनेनी फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे है। वो एक ऐसे एजेंट का किरदार निभा रहे है, जो अपने मिशन को पूरा करने के लिए सही गलत के बारें में ज्यादा नहीं सोचता।
AMBIKAPUR NEWS : यादव समाज के सम्मलेन शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, एक महीने में दूसरी बार सरगुजा दौरा पर जाएंगे मुख्यमंत्री
अखिल अक्किनेनी के अलावा फिल्म में मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल भी दिखाई दे रहे है। फिल्म में वो अखिल के सीनियर अधिकारी के रोल में है। किसी बात को लेकर दोनों स्टार के बीच भिड़ंत हो जाती है। यहीं से एजेंट कहानी शुरु होती है।
AKHIL AKKINENI – MAMMOOTTY: ‘AGENT’ TRAILER ARRIVES… Here’s the action-packed trailer of #Agent… Stars #AkhilAkkineni and #Mammootty with #DinoMorea and #SakshiVaidya… Surender Reddy directs… #AgentTrailer: https://t.co/INvtocJd3O#Agent is produced by Ramabrahmam Sunkara…… pic.twitter.com/ji3KAlZzTQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2023