‘BHOLAA’ NEW POSTER out… WILL RELEASE IN IMAX

पठान के रिलीज से पहले अजय देवगन ने किया धमाका, फैंस बोले – गर्दा उड़ा दिया …

पठान के रिलीज से पहले अजय देवगन ने किया धमाका : Ajay Devgan did a blast before the release of Pathan, fans said - Garda uda diya ...

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2023 / 03:52 PM IST
,
Published Date: January 21, 2023 3:52 pm IST

मुंबई । अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में है। भोला फिल्म के प्रमोशन में अजय कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। शायद इस कारण एक्टर अपना सारा काम छोड़कर भोला के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म को रिलीज होने में अभी भी दो महीने का समय बचा हुआ है। बावजूद इसके भोला फिल्म के एक टीजर और आधा दर्जन से ज्यादा पोस्टर आउट हो गए है।

यह भी पढ़े : दो पत्नियों के बीच पति का बंटवारा, तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा ये शख्स 

25 जनवरी को भोला का दूसरा टीजर आने वाला है। लेकिन इससे पहले अजय ने अपनी नई फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में अजय का पूरा लुक रिवील किया गया है। इस पोस्टर में अजय काले रंग के कपड़े में नजर आ रहे है। उनके कंधे पर एक गमछा औऱ माथे में भभूत लगाए हुए है। यह पोस्टर आते ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े  : टोटका या कुछ और? रोहित शर्मा ने रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में टॉस के दौरान ऐसा क्यों किया, देखिए वीडियो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers