मुंबई । अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में है। भोला फिल्म के प्रमोशन में अजय कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते। शायद इस कारण एक्टर अपना सारा काम छोड़कर भोला के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म को रिलीज होने में अभी भी दो महीने का समय बचा हुआ है। बावजूद इसके भोला फिल्म के एक टीजर और आधा दर्जन से ज्यादा पोस्टर आउट हो गए है।
25 जनवरी को भोला का दूसरा टीजर आने वाला है। लेकिन इससे पहले अजय ने अपनी नई फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में अजय का पूरा लुक रिवील किया गया है। इस पोस्टर में अजय काले रंग के कपड़े में नजर आ रहे है। उनके कंधे पर एक गमछा औऱ माथे में भभूत लगाए हुए है। यह पोस्टर आते ही सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
AJAY DEVGN – TABU: ‘BHOLAA’ NEW POSTER… WILL RELEASE IN IMAX… To announce the arrival of the second teaser [on 24 Jan], #AjayDevgn unveils the new poster of #Bholaa.
Also, #Bholaa will release in #3D as well as #IMAX format.#BholaaTeaser2OutOnJan24 #Bholaain3D pic.twitter.com/JjlGVkf5fY
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2023
Follow us on your favorite platform: