मुंबई : Thank God : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म थैंक गॉड दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। अभिनेता ने फिल्म के ट्रेलर के साथ दिवाली ट्रेलर भी रिलीज किया। फिल्म के ट्रेलर को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं, साथ ही फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।
Thank God : इस विरोध के बाद फिल्म में अजय के कैरेक्टर का चित्रगुप्त से हटाकर सीजी रखना पड़ा। इसके अलावा मेकर्स को फिल्म में 3 बदलाव भी करने पड़े, तब कहीं जाकर फिल्म को सीबीएफसी ने इसे यू/ए सर्टिफिकेट दिया। आपको बता दें कि फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म को इंदर कुमार ने डायरेक्ट किया है।
Thank God : अजय देवगन ने फिल्म का पहला ट्रेलर सितंबर में रिलीज किया था, जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की थी, लेकिन कुछ लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। खासतौर पर अजय देवगन के कैरेक्टर को लेकर कई लोगों को आपत्ति थी, जो फिल्म में चित्रगुप्त के रूप में नजर आ रहे हैं।
Thank God : एक रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने नुकसान की भरपाई की है, ताकि थैंक फिल्म की रिलीज के दौरान या उसके बाद किसी प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े। वहीं, हाल ही में जब मेकर्स द्वारा फिल्म का दिवाली ट्रेलर रिलीज किया गया था तो इसमें कुछ बदलाव देखने को मिले। नए ट्रेलर में अजय का चेंज नजर आया।
Thank God : बता दें कि थैंक गॉड के मेकर्स को यू/ए सर्टिफिकेट के लिए इसमें 3 बदलाव भी करने करने पड़े। सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति को मिठाई चढ़ाने के सीन को बैक शॉट एंगल से बदल दिया गया है। वहीं, दूसरा चेंज शराब के ब्रांड का नाम धुंधला किया गया है और तीसरा डिस्क्लेमर को संशोधित किया गया है और इसकी लंबाई बढ़ा दी गई है, ताकि फिल्म देखने वालों को इसे पढ़ने के लिए पूरा वक्त मिले। अजय की थैंक गॉड के साथ अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु भी रिलीज हो रही हैं। दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।
GHKKPM Written Update 7 Jan 2025: बदल जाएंगे गुम है…
11 hours ago