AI created amazing picture of warriors of Mahabharata including Karan

एआई ने बनाए करण और अर्जुन समेत महाभारत के योद्धाओं की कमाल की तस्वीर, देखकर हो जाएंगे गदगद…

एआई ने बनाए करण और अर्जुन समेत महाभारत के योद्धाओं : AI created amazing picture of warriors of Mahabharata including

Edited By :   Modified Date:  June 21, 2023 / 07:34 PM IST, Published Date : June 21, 2023/7:31 pm IST

मुंबई । एआई लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिनो एआई ने भगवान राम की एक मनमोहक तस्वीर बनाई थी। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब एआई ने महाभारत के महान योद्धाओं की तस्वीर बनाई है। जो फिर से सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

r/IndiaSpeaks - Arjuna — Holder of celestial weapons. Archer supreme and the receiver of the supreme knowledge from Krishna himself.

एआई ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर अर्जुन की तस्वीर बनाई है। जो काफी तगड़ी लग रही है। उनके माथे की चमक और चेहरे में तेज इस तस्वीर को अलग लुक दे रही है।

r/IndiaSpeaks - Bhima — Second of the 5 Pandu brothers and an epitome of strength, valour, justice and the willingness to fight against falsehood.

गदाधारी भीम को एआई ने एंग्रीमैन वाला लुक दिया है। उनके चेहरे में गुस्से के भाव दिख रहे है। हालांकि उनके हाथ में गदा पकड़ाया जाता, तो वे और अच्छे लगते।

r/IndiaSpeaks - Bhisma Pitamah — The grand old man of the epic Mahabharata, son of mother goddess Ganga and the supreme commander of the Kaurava forces for ten days.

महाभारत के सबसे शक्तिशाली योद्धाओं में से एक पितामह भीष्म को एआई ने शानदार लुक दिया है। अगर महाभारत के उपर कोई फिल्म बनती है। तो उन्हें इसी तरह चित्रित किया जाना चाहिए।

r/IndiaSpeaks - Karna — Incredibly skilled warrior and a formidable opponent on the battlefield.

महाभारत के योद्धाओं कि बात हो और वहां दानवीर कर्ण का जिक्र ना हो ये हो नहीं सकता। एआई ने उनकी जो तस्वीर जनरेट की है। उसमें आपको त्याग और समर्पण के भाव जरुर दिख जाएंगे।

r/IndiaSpeaks - Yudhishthira — King of Indraprastha and the eldest of the five Pandava brothers. Also a fierce warrior, Yudhishthira killed the formidable King Shalya with his spear.

एआई ने धर्मराज युधिष्ठिर की सबसे यूनिक तस्वीर बनाई है। उनके आंखो में अलग प्रकार का तेज दिख रहा है। जो धर्म और अधर्मको तौलने की ताकत रखता है।

r/IndiaSpeaks - Duryodhan — Primary antagonist of Mahabharata. Eldest son of the blind king Dhritarashtra and the leader of the Kauravas.

एआई ने दुर्योधन की क्रुरता और चालाकी को एक साथ अपनी तस्वीर के जरिए उकेरने का प्रयास किया है। अगर महाभारत के उपर कोई फिल्म बनती है। तो दुर्योधन को ऐसे ही चित्रित किया जाना चाहिए।

r/IndiaSpeaks - Shakuni — Maternal uncle of the Kauravas. Known for his cunning & deceit, he played the game of dice against Yudhishthira using loaded dice, which caused the exile of the Pandavas.
एआई ने महाभारत के पात्रों की जितनी भी तस्वीर शेयर की है। उनमें सबसे ज्यादा प्रभावी शकुनि की तस्वीर है। शकुनि की आंखो में अलग तरह का लालच और कपट की भावना दिख रही है।

यह भी पढ़े :  योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया योग, देखें तस्वीरें