मुंबई । Salman turned towards South Cinema सलमान खान की कल रात आपकी अदालत में नजर आए। शो के संचालक रजत शर्मा ने उनके पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफ्रेशन लाइफ के बारे में ढेर सारे सवाल पूछे। जिसका जवाब अभिनेता काफी रोचक ढंग से दिया। सलमान ने शादी और बच्चे के बारे में अपने विचार शेयर किए। इसी बीच रजत शर्मा ने करण जौहर की फिल्म में काम करने को लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए अभिनेता कहा हां मैं करण जौहर के साथ काम करने वाला है।
Salman turned towards South Cinema इसके अलावा सलमान संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म में काम कर सकते है। उम्मीद जताई जा रहा है कि करण जौहर वाली फिल्म को शेरशाह फिल्म के डायरेक्टर विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये फिल्म ईद 2024 में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े : राजधानी सहित इन जिलों में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि, अगले 6 दिनों तक बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी
विष्णुवर्धन की फिल्में
आरंभम, पंजा, शेरशाह, बिल्ला, सर्वम
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि से बदला लेने…
7 hours ago