this actor increased his fees मुंबई :फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी बढी हुइ फीस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं आपको बता दे कि साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म जर्सी को दर्शकों को ज्यादा अच्छा प्यार नहीं मिला जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.68 करोड़ का बिजनेस किया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
this actor increased his fees फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी शाहिद को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा जिसके बाद हाल ही में एक बड़ी फिल्म शाहिद कपूर को ऑफर कि गई जिसके लिए निर्देशक से शाहिद कपूर ने 38 करोड़ रुपये फीस मांगी है जिसको सुनकर निर्देशक काफी शॉक है और शाहिद से इस राशि को लेकर थोड़ा सोचने का वक्त मांगा है
Read More: नगरीय चुनाव के बीच पुलिस विभाग में फेरबदल, 9 थानों के TI के प्रभार में किया गया बदलाव
इसके पहले अप्रैल 2022 में रिलीज हुई फिल्म जर्सी के लिए शाहिद ने 31 करोड़ रुपये चार्ज किये थे । फिल्म जर्सी के फ्लॉप होने के बाद शाहिद कपूर की इस बढी हुई फीस को लेकर सब हैरान है
Read More: दो सहेलियों को हुई मोहब्बत, गुपचुप तरीके से रचा ली शादी, देखिए इनकी अनोखी love story…
(increase fee) अपनी बढ़ी हुई फीस को लेकर शाहिद ने कहा की सभी लोग मेरे फीस में बढ़ोतरी को लेकर बात कर ही रहे है । एसे में मेरी बढ़ोतरी को लोगो को बिजनेस के तौर पर लेना चाहिए साथ ही यह भी कहा कि अगर किसी डायरेक्टर को लगता है कि मैं इस फीस के लायक हूं या इस अमांउट का हकदार नहीं हूं तो मुझे उसमे कोई दिक्कत नही है। और ना ही इसमें कोई गलत बात है।
Read More: एयरपोर्ट पर खुलेने जा रही शराब दुकान, मिलेगी बॉडी स्पा के साथ और भी कई सुविधाएं…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सीरियल ‘गुम है किसी…
19 hours ago