Hina Khan Health Update: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान पिछले कुछ वक्त से दर्द में हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बाद उन्हें एक और बीमारी हो गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है। ये पोस्ट देखकर फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। सभी उनकी सलामति और ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
हिना खान को हुआ म्यूकोसाइटिस
बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ हिना खान को म्यूकोसाइटिस हो गया है। हिना ने बताया कि, ये बीमारी उनको कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के चलते हुआ है। हाल में ही उन्होंने बताया था कि वह 5वीं कीमो ले रही हैं। हिना खान ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘थका हुआ दिल और धैर्य, बस थोड़ा सा और सब्र करो. मां अल्लाह हमारी हर छोटी बड़ी दुआ कुबूल करिए।’ एक्ट्रेस ने बताया कि तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर के चलेत ही उन्हें म्यूकोसाइटिस हुआ है। वह डॉक्टर की हर सलाह का पालन कर रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई खा पी नहीं पाता तो और भी चीजें मुश्किल भरी हो जाती है।
म्यूकोसाइटिस बीमारी के लक्षण
म्यूकोसाइटिस बीमारी से डाइजेशन सिस्टम प्रभावित होता है। इससे शरीर में सूजन और घाव होने लगते हैं। ज्यादातर मुंह, गला, पेट, आंत मलद्वार और भोजन नली इसमें प्रभावित होती है। होंठ, मुंह या गले में घाव या छाले होने लगे है, जिससे मरीज को खाने पीने में भी परेशानी होने लगती है। दांतों-मसूड़ों से खून आना, सफेद निशान और घाव दिखाई देना इसके लक्षण हैं।
म्यूकोसाइटिस से बचाव के उपाय
अगर इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो मरीज को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर के बताए टेस्ट और सलाह का पालन करें। छाले या घाव की जांच कराएं। न्यूट्रिशंस और डाइट में भी बदलाव करें और सबसे जरूरी ओरल हाइजीन का खास ध्यान रखें।
View this post on Instagram