YouTuber sunny rajput with two wife

अरमान मलिक के बाद एक और यूट्यूबर दो पत्नियों के साथ आया कैमरे के सामने, कह दिया कुछ ऐसा की उड़े सबके होश

YouTuber sunny rajput : अरमान मलिक के बाद अब एक और यूट्यूबर दो पत्नियों को लकेर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस युट्यूबर का नाम है

Edited By :  
Modified Date: April 7, 2023 / 01:22 PM IST
,
Published Date: April 7, 2023 1:22 pm IST

मुंबई : YouTuber sunny rajput : अरमान मलिक के बाद अब एक और यूट्यूबर दो पत्नियों को लकेर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस युट्यूबर का नाम है सनी राजपूत की। सनी राजपूत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं और हर बार वायरल हो जाते हैं, खासकर यूट्यूब पर। सनी की दो पत्नियां रूप राजपूत और मानसी राजपूत हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दोनों पत्नियों के वीडियो पोस्ट करने के लिए ट्रोल किया गया था।

यह भी पढ़ें : अरमान मलिक के घर गुंजी किलकारियां, दूसरी पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, यूट्यूबर ने फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बात 

दो पत्नियों को लेकर सनी राजपूत ने कही ये बात

YouTuber sunny rajput : सनी राजपूत पॉपुलर हैं जो सनी फैमिली YouTube चैनल चलाते हैं जिसके 227,000 सब्सक्राइबर्स हैं। वह अपनी प्रोफाइल पर खुद को डिजिटल कंटेंट मेकर और फैमिली एंटरटेनर बताते हैं। उनके 216,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उनकी दोनों पत्नियां रूप और मानसी के सोशल मीडिया पर भी हजारों फॉलोअर्स हैं। सनी राजपूत का एक और यूट्यूब चैनल @SunnyRajput है जिसके 5,000 सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर वह अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या से लेकर अपने निजी जीवन तक के अपने और अपने परिवार के वीडियो उपलब्ध कराते रहते हैं। इंटरनेट पर सनी राजपूत की डेली लाइफ दिखाने वाले वीडियोज को खूब सराहा जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers