TMKOC Latest Episode Update

TMKOC Latest Episode Update : आखिर कहां गए चंपक चाचा? जेठालाल ने लगाया पता, सुनते ही चालू पांडे हुए हैरान..

TMKOC Latest Episode Update : आखिर कहां गए चंपक चाचा? जेठालाल ने लगाया पता, सुनते ही चालू पांडे हुए हैरान..

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 03:15 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 3:13 pm IST

TMKOC Latest Episode Update : सोनी सब चैनल का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पूरे देश में देखे जाने वाला सबसे पसंदीदा शो है। बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी इस शो के दीवाने हैं। ये शो अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता हैं। चंपक चाचा उड़ रहे थे लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल चालू पांडे को अपने सासू मां को हुआ आभास के बारे में बताएगा, फिर जेठालाल कहेगा कि विदेश कॉल करके बोल दीजिए कि बापूजी दिखे तो बता दें। तब चालू पांडे कहेंगे कि आभास के आधार पर हम ऐसा नही कर सकते है।

 

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सलाखों के पीछे जाएगा अर्श, रजत करेगा ऐसा काम, हंगामे से भरी होगी आगे की कहानी.. 

 

आपको बता दें सुंदर गोकुलधाम के सदस्यो को बताता हैं कि पहले भी मां को कई आभास हुए और वो सही हुआ हैं। फिर वो जेठालाल के लिए मां को हुए आभास के बारे में कुछ घटनाओ के बारे में सबको बताते नजर आएंगे बताते है,कि जेठालाल ने उनकी मां की बात नही मानी तो उनके साथ मां की बताई घटनाएं हुई और उसका खामियजा जेठालाल को भुगतना पड़ा। आने वाले एपिसोड ठहाको से भरपूर होने वाला है। अब देखना होगा कि आगे बापूजी को बचाने के लिए कौन से नये ट्विस्ट, हंगामा देखने को मिलेगा।

 

कैसा था पिछला एपिसोड

पिछले एपिसोड में दिखाया गया जेठालाल सुबह चालू पांडे को बापूजी के बारे में कुछ पता चला या नही ये जानने के लिए कॉल करता हैं। चालू पांडे उठाते ही कहते हैं, बापू जी मिल गये सोढ़ी खुश होकर सबको बताने लगता हैं। सभी खुश हो जाते हैं। लेकिन फिर जेठालाल कहता हैं कि, चालू पांडे बता नही रहे थे बल्कि वो पूछ रहे थे कि बापू जी मिल गये क्या.. फिर सबका मुंह लटक जाता हैं।

आगे दिखाया गया कि सुंदर गोकुलधाम पहुंच जाता है। सुंदर बताता कि कोई बड़ी घटना होने वाली होती है तो मां को आभास हो जाता है। फिर सुंदर बताता हैं कि मां को आभास हुआ है बापूजी उड़ते-उड़ते भारत के बाहर चले जाएंगे। ये सुनकर जेठालाल के होश उड़ जाते है। फिर जेठालाल चालू पांडे को कॉल करके कहता है कि, बलून बापूजी को उत्तर पश्चिम दिशा में देश के बाहर ले जा रहे हैं। फिर चालू पांडे पूछते हैं तुम्हे किसने बताया तो जेठालाल कहता हैं मेरे शाले सुंदर ने फिर वो पूछेंगे उसे किसने बताया, तब जेठालाल कहेगा मेरी सासू मां ने फिर चालू पांडे पूछते हैं कि उन्हें किसने बताया तब जेठालाल कहता हैं उन्हें आभास हुआ हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

.TMKOC Latest Episode Update क्या है?

हालिया एपिसोड में जेठालाल चालू पांडे को बापूजी के बारे में बताने के लिए कॉल करते हैं और आभास के बारे में चर्चा करते हैं। इस दौरान सुंदर गोकुलधाम में जेठालाल को अपनी मां के आभास के बारे में बताते हैं, जो एक नई घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। एपिसोड में हंसी-मज़ाक और ट्विस्ट्स का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।

3. TMKOC में आभास का क्या मतलब है?

TMKOC में आभास का मतलब है किसी बड़ी घटना या बदलाव का एहसास होना, जो किसी के इंट्यूशन या आंतरिक महसूस से सामने आता है। सुंदर की मां के पास ऐसा आभास था कि बापूजी विदेश जाने वाले हैं।

TMKOC शो में कौन-कौन से मुख्य पात्र हैं?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुख्य पात्रों में जेठालाल, दया, टप्पू, चंपक चाचा, चालू पांडे, सुंदर, और बाकी गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य शामिल हैं, जो दर्शकों को अपनी मस्त और मनोरंजक कहानियों से बांधे रखते हैं।

2. पिछला एपिसोड TMKOC का क्या था?

पिछले एपिसोड में, जेठालाल को यह पता चलता है कि बापूजी को विदेश ले जाने के बारे में सुंदर की मां ने आभास जताया था। इसके बाद, जेठालाल को ये जानकारी चालू पांडे से मिलती है कि बापूजी विदेश जा सकते हैं। फिर पूरी गोकुलधाम सोसाइटी को यह जानकारी मिलती है।
 
Flowers