मुंबई : The Kerala Story : ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में आसिफा का किरदार निभाने वाली सोनिया बालानी को धमकियां मिल रही हैं। कोई उन्हें देख लेने की धमकी दे रहा है तो कोई मार देने की बात कह रहा है। सोनिया ने कहा कि वह करीब 7 हजार ऐसी लड़कियों से मिल चुकी हैं, जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था। अब वह सभी लड़कियां आश्रम में रह रही हैं।
यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं मंत्री TS सिंहदेव, स्काई डाइविंग का उठाया लुत्फ, वीडियो वायरल
The Kerala Story : पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगाए जाने के सवाल पर सोनिया ने कहा कि यह गलत है। फिल्म पर बैन नहीं लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके पहले इस तरह के किरदार निभाने वाले कलाकारों को धमकियां मिलती रही हैं। सोनिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं। एक सवाल के जवाब में सोनिया ने बताया कि वह खुद पीड़ित लड़कियों से मिली हैं। उनकी आपबीती सुनी है। लड़कियों की बात सुनकर उन्हें बहुत दु:ख हुआ था। इन लड़कियों की स्टोरी सबको बतानी थी, इसलिए ‘द केरल स्टोरी’ में आसिफा का किरदार निभाने की ठानी और पूरी ईमानदारी आसिफा के किरदार को पर्दे पर अदा किया।
सोनिया ने कहा कि रियल लाइफ में वह आसिफा के किरदार से बिल्कुल अलग हैं। शुरुआत में लगता था कि नेगेटिव कैरेक्टर नहीं करने हैं, लेकिन अब उन्हें चैलेंजिंग रोल पसंद हैं।
The Kerala Story : द केरल स्टोरी का सीक्वल आएगा या नहीं? इस सवाल पर सोनिया ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत कमेंट आ रहे हैं। सोनिया ने कहा कि अब दर्शक स्टारकास्ट को नहीं, फिल्म के सब्जेक्ट और कंटेंट को देखने जाते हैं। यही वजह है कि ‘द केरल स्टोरी’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। मुस्लिम लड़कियों को यह फिल्म पसंद आई है। मुस्लिम लड़कियों ने उनसे संपर्क कर उनके अभिनय की तारीफ की है।
The Kerala Story : सोनिया ने बाहर पढ़ने वाली छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों से भी इस बात की अपील की है कि वह अपनी रूममेट्स और क्लासमेट्स के बारे में पूरी जानकारी कर लें, किसी के बहकावे में न आएं। अभिभावक भी अपने बच्चों पर पूरी नजर रखें. सोनिया ने कहा कि वह आगे भी इस तरह के चैलेंजिंग रोल करती रहेंगी। झूलेलाल भवन में सिंधी समाज के लोगों ने सोनिया को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सोनिया बालानी आगरा की रहने वाली हैं। फिल्मों में पहचान बनाने से पहले उन्होंने टेलीविजन में काम किया है। वो ‘डिटेक्टिव दीदी’, ‘तू मेरा हीरो’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। अब वे ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर चर्चा में हैं।
Desi Girl Sexy Video : Desi Girl ने कैमरे के…
15 hours ago