Advance booking of '72 HOORAIN' has started, know this before watching

‘72 HOORAIN’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, फिल्म देखने से पहले जान लें ये बात…

‘72 HOORAIN’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरु, फिल्म देखने से पहले जान लें ये बात : Advance booking of '72 HOORAIN' has started, know this before

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2023 / 05:58 PM IST
,
Published Date: July 6, 2023 5:58 pm IST

मुंबई । ‘72 HOORAIN’ की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है। बीते कई दिनों से ‘72 HOORAIN’ सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। संजय पुरन सिंह चौहान के निर्देशन नें बनी इस फिल्म में आमिर बशीर, रशीद नाज, पवन मल्होत्रा और सरु मेनी भी दिखाई देने वाले है। संजय पुरन सिंह चौहान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read More: Aabha Paul New Sexy Video: आभा पॉल ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में शेयर किया सेक्सी वीडियो, फैंस हुए मदहोश

ट्रेलर की शुरुआत में ही आपने दो कैरेक्टर्स को लालची लहजे में बात करते देखा होगा- 72 हूरें…. वहीं कई इस्लामिक एक्सपर्ट को कहते सुना होगा कि मौत के बाद जन्नत मिलेगी और वहां 72 हूरें तुम्हारा स्वागत करेंगी। फिल्म में भी इस वाक्यांश का इस्तेमाल होते दिखाया गया है। ये दिखाया गया है कि कई आतंकी संगठन इस तरह की बातों का इस्तेमाल कर युवाओं को जिहाद के लिए उकसाते हैं। एक्सपर्ट की मानें तो, ये दिमाग कंट्रोल करने का एक तरीका होता है।

Read More: वर्ल्ड कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान