Adipurush will create panic at the box office, may break Pathan's record...

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी आदिपुरुष, तोड़ सकती है पठान का रिकॉर्ड…

बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी आदिपुरुष, तोड़ सकती है पठान का रिकॉर्ड : Adipurush will create panic at the box office, may break Pathan's record...

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2023 / 04:16 PM IST
,
Published Date: June 15, 2023 4:16 pm IST

मुंबई । प्रभास की नई फिल्म आदिपुरुष कल से सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म को लेकर अलग तरह का हाइप फैंस के बीच देखने को मिल रहा है। आदिपुरुष कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म को 500 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। ऐसे में इसे हिट का टैग लेने के लिए तगड़ा कलेक्शन करना होगा। इस फिल्म की तुलना शाहरुख खान की पठान से हो रही है। जिसनें पहले दिन दुनियाभर से 103 करोड़ की कमाई की थी। आदिपुरुष की प्रभास कही ना कही पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इस फिल्म के अब तक 3 लाख टिकट बेचे जा चुके है। प्रभास पैन इंडिया लेवल के सुपरस्टार है।

यह भी पढ़े :  चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का बढ़ रहा प्रकोप…! जामनगर में कल रात 12 बजे तक सभी उड़ानें रद्द

प्रभास की फिल्म हिंदी से ज्यादा साउथ में कमाई करेगी। आदिपुरुष पहले दिन हिंदी बेल्ट से 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में आदिपुरुष सबसे ज्यादा कमाई करेगी। साउछ कि चारो स्टेट को मिला दे तो आदिपुरुष 40 से 60 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।

यह भी पढ़े :  यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष समेत चार लोग गिरफ्तार, अपने ही साथी पर किया था जानलेवा हमला 

ओवरसीज और विदेशों में भी इस फिल्म का अच्छा खासा हाइप है। यहां से ये फिल्म आराम से 20 से 30 करोड़ की कमाई करेगी। इस लिहाज से पहले दिन आदिपुरुश 110 से 125 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। जो पठान के पहले दिन की कमाई से ज्यादा ही होगी।

 
Flowers